नीदलैंड्स के बल्लेबाजों ने टी20 में मचाई तबाही, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड; पुराना हो गया संजू-दीपक का रचा कीर्तिमान
नीदरलैंड के बल्लेबाज माइकल लेविट और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने दूसरे विकेट के लिए साझेदारी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। दोनों ने नामीबिया के खिलाफ 193 रन जोड़े जो टी20I क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने स्कॉटलैंड के बी मैकमुलेन और ओ हेयर्स को पीछे छोड़ा दिया। संजू और दीपक हुड्डा का भी रिकॉर्ड टूट गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो साझेदारियां बनाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि बल्लेबाज हमेशा तेजी से रन बनाने की जल्दी में रहते हैं। इस दौरान अपना विकेट भी खो देते हैं, लेकिन कुछ मौकों पर कुछ बल्लेबाजों ने बड़ी साझेदारियां निभाते हुए विरोधी गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
ऐसी ही एक साझेदारी नामीबिया के खिलाफ नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने की। केवल साझेदारी ही नहीं, नीदरलैंड्स के बल्लेबाज माइकल लेविट और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने तो वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना डाला।
नामीबिया के खिलाफ मचाया गदर
दोनों ने नामीबिया के खिलाफ 193 रन जोड़े जो टी20I क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने स्कॉटलैंड के बी मैकमुलेन और ओ हेयर्स को पीछे छोड़ा दिया, जिन्होंने पिछले साल इटली के खिलाफ 183 रनों की साझेदारी की थी।यह भी पढ़ें- WPL में RCB को मिली लेडी एबी डिविलियर्स, हवा में छलांग लगाकर रोकी गेंद; फैंस की आंखें रह गई फटी की फटी
इतना ही नहीं, लेविट और एंजेलब्रेक्ट की जोड़ी ने भारत के संजू सैमसन और दीपक हुडा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने कुछ साल पहले आयरलैंड के खिलाफ मिलकर 176 रन बनाए थे।
मेंस टी20I में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
193 - माइकल लेविट और साइब्रांड एंजेलब्रेच बनाम नामीबिया, 2024183 - बी मैकमुलेन और ओ हेयर्स बनाम इटली, 2023176 - संजू सैमसन और दीपक हुड्डा बनाम आयरलैंड, 2022
168 - राइली रूसो और क्विंटन डी कॉक बनाम बांग्लादेश, 2022167* - डेविड मलान और बटलर बनाम साउथ अफ्रीका, 2020