Move to Jagran APP

NZ vs AUS: Glenn Maxwell-Tim Southee ने टी20 में किया यह कमाल, पीछे छूटे फिंच और मार्टिन गप्टिल

NZ vs AUS टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपनी स्ट्रेंथ को परख रहे हैं। दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं। ऑस्टेलिया ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजी को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 21 Feb 2024 07:35 PM (IST)
Hero Image
मैक्सवेल और टिम साउदी ने रचा इतिहास।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल और टिम साउदी ने इतिहास रच दिया। मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने तो वही, टिम साउदी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 खेलने वालों में टॉप पर पहुंच गए।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपनी स्ट्रेंथ को परख रहे हैं। दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं। ऑस्टेलिया ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजी को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।

साउदी और मैक्सवेल ने रचा इतिहास

इतना ही नहीं इसी मैच में दोनों ही टीमों के दो दिग्गजों ने अपनी टीमों के लिए सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाए। मैक्सवेल और साउदी ने क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया। मैक्सवेल ने अपना 104वां टी-20 मैच खेला और एरोन फिंच (103) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

इस बीच, साउदी के पास इस प्रारूप में अपनी 123वां मैच खेला। उन्होंने मार्टिन गप्टिल के 123 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। एक तेज गेंदबाज का यह उपलब्धि हासिल करना उसकी फिटनेस के बारे में बताता है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'भारत को MS Doni की कमी खलती है...' रांची टेस्ट से पहले इस युवा खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ीः-

  • ग्लेन मैक्सवेल: 104 मैच
  • एरोन फिंच: 103 मैच
  • डेविड वार्नर: 103 मैच
  • मैथ्यू वेड: 83 मैच
  • एडम ज़म्पा : 78 मैच

न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ीः-

  • टिम साउथी: 123 मैच
  • मार्टिन गप्टिल: 122 मैच
  • ईश सोढ़ी : 110 मैच
  • रॉस टेलर : 102 मैच
  • मिशेल सैंटनर : 98 मैच
बता करें मैच की तो ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज टिम डेविड ने आखिरी गेंद पर टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने तूफानी अर्धशतक जड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श और अंत में टिम डेविड की तूफानी ने ऑस्ट्रिलिया को जीत दिला दी।

यह भी पढे़ं- 'एक BMW और 1 करोड़...' हैदराबाद क्रिकेट प्रमुख ने की बड़ी घोषणा, ये ट्रॉफी जीने पर में मिलेगा खिलाड़ियों को इनाम