Move to Jagran APP

NZ vs SA 1st Test: Kane Williamson ने तूफानी शतक ठोककर रिकॉर्ड्स का लगाया अंबार; सचिन के क्लब में मारी धांसू एंट्री

NZ vs SA 1st Test केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में तूफानी शतक जमाया। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक रहा। केन विलियमसन (Kane Williamson) 30वां टेस्ट शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बैटर बन गए हैं। उन्होंने रविवार यानी 4 फरवरी को अपनी 169वीं पारी के दौरान ये रिकॉर्ड हासिल किया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 04 Feb 2024 03:11 PM (IST)
Hero Image
Kane Williamson ने तूफानी शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में मारी एंट्री
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kane Williamson Century Record: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन के खेल में न्यूजीलैंड टीम ने धमाकेदार शुरुआत की।

कीवी टीम के अनुभवी बैटर केन विलियमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक विलियमसन नाबाद रहे। उन्होंने 15 चौकों की मदद से 112 रन बनाए और अपने टेस्ट करियर का 30वां टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने इस दौरान महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली।

Kane Williamson ने तूफानी शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में मारी एंट्री

दरअसल, केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में तूफानी शतक जमाया। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक रहा। केन विलियमसन (Kane Williamson) 30वां टेस्ट शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बैटर बन गए हैं। उन्होंने रविवार को अपनी 169वीं पारी के दौरान ये रिकॉर्ड हासिल किया।

ये उनका साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के खिलाफ तीसरा शतक रहा और टेस्ट क्रिकेट में अपनी सरजमीं पर 17वां शतक रहा। केन विलियमसन ने तूफानी शतक जड़कर रिकी पोटिंग (170 पारियां), सुनील गावस्कर (174 पारियां) को पछाड़ दिया, जिन्होंने उनसे ज्यादा पारियों में 30वां टेस्ट शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Shubman Gill ने इंटरनेशल क्रिकेट में जड़ा 10वां शतक, पीछे छूटे रवि शास्त्री-सहवाग और युवराज सिंह

केन विलियमसन ने 30वां टेस्ट शतक जड़ने के मामले में मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू हेडन के क्लब में एंट्री मार ली। बता दें कि टेस्ट में एक्टिव प्लेयर्स के बल्ले से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में स्टीव स्मिथ का नाम है। उन्होंने अब तक 32 सेंचुरी लगाई है। इसके बाद केन विलियमसन हैं जिनके नाम 30 टेस्ट शतक हैं। वहीं जो रूट का नाम 30 शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं।

वहीं, केन विलियमन न्यूजीलैंड टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 8300 रन बना लिए हैं। उनके बाद रॉस टेलर दूसरे स्थान पर 7683 रन दर्ज हैं।

न्यूजीलैंड के नाम रहा पहले दिन का खेल

अगर बात करें मैच की तो केन विलियमसन और रचिन रविंद्र की शतकीय पारी के दम पर पहले दिन का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा। टॉम लैथन और डिवोन कॉन्वे सस्ते में पवेलियन लौटे, लेकिन विलियमसन और रचिन के पारी को संभाला। पहले दिन स्टंस तक न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन रहा। रचिन (118*) और केन (112*) रन बनाकर नाबाद लौटे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: वाइजैग टेस्ट के बीच इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें, दिग्गज प्लेयर हुआ चोटिल; दर्द से कराहते हुए मैदान से लौटा बाहर