NZ vs SA: Neil Brand ने 23 साल बाद अफ्रीका के लिए रचा इतिहास, डेब्यू मैच में 6 विकेट लेने वाले बने वर्ल्ड के दूसरे कप्तान
नील ब्रांड ने संयुक्त रूप से नईमुर रहमान की बराबरी कर ली। नईमुर रहमान ने भारत के खिलाफ एक पारी में बतौर कप्तान टेस्ट डेब्यू मैच में 6 विकेट चटकाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के चार्ल्स स्मिथ स्थित हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1889 में पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। नील ब्रांड ने 26 ओवर में 119 रन देकर 6 विकेट लिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड ने डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के लिए पहली बार कप्तानी करते हुए नील ब्रांड ने 24 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। नील ने बतौर कप्तान टेस्ट डेब्यू की एक पारी में 6 विकेट चटकाने का कीर्तिमान गढ़ दिया। साथ ही 23 साल बाद बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका के लिए पांच विकेट लेने का भी कमाल किया।
नील ब्रांड ने संयुक्त रूप से नईमुर रहमान की बराबरी कर ली। नईमुर रहमान ने भारत के खिलाफ एक पारी में बतौर कप्तान टेस्ट डेब्यू मैच में 6 विकेट चटकाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के चार्ल्स स्मिथ स्थित हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1889 में पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। नील ब्रांड ने 26 ओवर में 119 रन देकर 6 विकेट लिए।
इन छह खिलाड़ियों का किया शिकार
नील ब्रांड ने सेट बल्लेबाज रचिन रविंद्र का विकेट चटकाकर अपना इंटरनेशल करियर का शानदार आगाज किया। इसके बाद डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी और कीवी टीम के कप्तान टिम साउथी का भी विकेट हासिल किया। इसके अलावा नील ब्रांड ने साउथ अफ्रीका के लिए 23 साल बाद बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट 5 विकेट लेना भी कमाल कर दिखाया।यह भी पढ़ें- 'बुमराह भाई! मजा आवी गई...' जसप्रीत के 6 विकेट पर सचिन ने दी बधाई, इंग्लैंड का पूर्व तेज गेंदबाज भी हुआ फिदा
23 साल बाद किया यह कमाल
नील ब्रांड 23 साल में टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान बन गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले आखिरी प्रोटियाज क्रिकेटर शॉन पोलक थे, जिन्होंने नवंबर 2001 में ब्लोमफोंटेन में भारत के खिलाफ 21.4 ओवर में 56 रन देकर 6 विकेट लिए थे।शॉन पोलक के नाम दर्ज है यह रिकॉर्ड
पोलक के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी दक्षिण अफ्रीकी द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने जनवरी 2001 में केपटाउन के न्यूलैंड्स में श्रीलंका के खिलाफ 13.4 ओवर में 30 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। टेस्ट में प्रोटियाज कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों की सूची में ब्रांड चौथे स्थान पर हैं।यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जो रूट चौथे दिन बल्लेबाजी करने आएंगे या नहीं, जेम्स एंडरसन ने कर दिया बड़ा खुलासा