NZ vs SL: Mitchell Santner ने की Daniel Vettori के रिकॉर्ड की बराबरी, 16 साल बाद दोहराया यह कारनामा
सैंटनर ने एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा का विकेट लिए। इन दो विकेटों की मदद से सैंटनर इस वर्ल्ड कप में अभी तक 16 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही सैंटनर ने पूर्व न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विटोरी ने कैरेबियन द्वीप समूह में खेले गए 2007 वर्ल्ड कप में 16 विकेट लिए थे।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 09 Nov 2023 07:53 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मिचेल सैंटनर ने वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में न्यूजीलैंड के किसी स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सैंटनर, जो वर्तमान में विश्व कप 2023 में लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं, टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच में श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट लेने के बाद इस उपलब्धि पर पहुंचे। सैंटनर ने डेनियल विटोरी के रिकॉर्ड की बराबरी की है।
सैंटनर ने एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा का विकेट लिए। इन दो विकेटों की मदद से सैंटनर इस वर्ल्ड कप में अभी तक 16 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही सैंटनर ने पूर्व न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विटोरी ने कैरेबियन द्वीप समूह में खेले गए 2007 वर्ल्ड कप में 16 विकेट लिए थे।
सैंटनर दो मुकाबले में नहीं ले सके विकेट
सैंटनर को दो मुकाबले में विकेट नहीं मिले। पूणे में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ और दूसरे पाकिस्तान के खिलाफ। अगर इन दोनों मैच में विटोरी को विकेट मिले होते तो सैंटनर विटोरी को पीछे छोड़ सकते थे। हालांकि, उनके पास अभी मौके आ सकते हैं अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल में क्वालीफाई कर जाए।यह भी पढ़ें- Inzamam-ul-Haq का इस्तीफा PCB ने किया मंजूर, जल्द ही नए चीफ सेलेक्टर की होगी घोषणा