PAK vs ENG: Joe Root और Harry Brook ने रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर; मुल्तान में टूट गया 67 साल पुराना कीर्तिमान
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान इंग्लिश टीम के बैटर्स ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। पहली पारी में जो रूट का बल्ला आग उगला और उन्होंने 375 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों की मदद से 262 रन की पारी खेली। उनके अलावा हैरी के बल्ले से 317 रन निकले।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली Joe Root Harry Brook Record। पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बैटर जो रूट और हैरी ब्रूक ने बल्ले से तहलका मचा दिया। हैरी ने तिहरा शतक जड़ा और वह पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोते हुए नजर आए हैं। जो रूट ने भी दोहरा शतक जमाया।
पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन दूसरे और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी बनी और फिर चौथे विकेट के लिए जो हुआ, उससे तो इतिहास रच गया।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड जो रूट-हैरी ने अपने नाम किया। इसके साथ ही इन दोनों की जोड़ी ने 67 साल पुराना एक कीर्तिमान भी ध्वसत किया।
PAK vs ENG 1st Test: जो रूट-हैरी की जोड़ी ने तोड़ डाला 67 पुराना रिकॉर्ड
दरअसल, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान इंग्लिश टीम के बैटर्स ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। पहली पारी में जो रूट का बल्ला आग उगला और उन्होंने 375 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों की मदद से 262 रन की पारी खेली। उनके अलावा हैरी के बल्ले से 317 रन निकले।
यह भी पढ़ें: PAK vs ENG 1st Test Live Streaming: कौन-सा टीवी चैनल, कितने बजे और कहां फ्री में देखें पाकिस्तान-इंग्लैंड का लाइव मैच
इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। जो रूट-हैरी ब्रूक की जोड़ी ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 454 रन की साझेदारी बनाई। इस दौरान उन्होंने कॉलिन काउड्रे और पीटर में के 67 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इन दोनों की जोड़ी ने 1957 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में 411 रन की साझेदारी बनाई थी।