PAK vs NZ 1st Semifinal: इस वर्ल्ड कप में कमजोर पर आंकड़ों में भारी रहा है पाकिस्तान, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
PAK vs NZ 1st Semifinal टी20 वर्ल्ड का कारवां अब अपने नॉक आउट पड़ाव पर पहुंच गया है। सिडनी में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। हेड टू हेड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2022 05:05 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने नॉक आउट दौर में पहुंच चुका है। 9 नंवबर को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
दोनों टीम की बात करें तो पाकिस्तान जहां 6 अंकों और भाग्य के सहारे अंतिम चार में पहुंचा है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपने ग्रुप में 7 अंकों के साथ टॉप पर रही थी और उसने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आसानी से मात दी थी।
ऑन पेपर भारी है न्यूजीलैंड का पलड़ा
बल्लेबाजी की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है। इस वर्ल्ड कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बल्ला नहीं चला है जबकि न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर अच्छी लय में है। फिन एलन की बात करें या फिर डेवॉन कॉनवे की, सबके बल्ले से रन निकल रहे हैं। यहां तक की कप्तान केन विलियमसन भी फॉर्म में आ चुके हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी की जोड़ी कमाल कर रही है।
हेड टू हेड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी
T20I में हेड टू हेड की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक दोनों देश, 28 बार टी20 में भिड़ी है जिसमें से 17 बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है जबकि केवल 11 बार इंग्लैंड की टीम जीती है। वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की बात करें तो 1992 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी थी।