Move to Jagran APP

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने किया 1992 की जीत को रिपीट, चौथी बार न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में दी मात

PAK vs NZ एक बार फिर नॉक आउट में पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की टीम असफल साबित हुई और पाकिस्तान ने चौथी बार न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मैच में पटखनी दी। इससे पहले पाकिस्तान ने 1992 1999 और 2007 में न्यूजीलैंड को हराया था।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2022 05:40 PM (IST)
Hero Image
PAK vs NZ: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचा (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पाकिस्तान ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर 13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य था जो उसने 3 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम जिन्होंने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। इस मैच में बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 42 गेंद पर 53 जबकि मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। 

चौथी बार सेमीफाइनल में मिली न्यूजीलैंड को हार

इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा था कि 1992 की जीत को पाकिस्तान टीम दोहरा सकती है और ऐसा ही हुआ। न्यूजीलैंड की टीम लगातार चौथी बार पाकिस्तान के सामने सेमीफाइनल मैच में हारी है। पाकिस्तान ने 1992, 1999 और 2007 में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में मात दी थी।

1992 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था।

1999 वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर दोनों टीम सेमीफाइनल के मंच पर आमने-सामने थी और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

जब टी20 का पहला एडिशन 2007 में हुआ तो वहां भी सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और अब सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को चौथी बार हराकर तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली।

13 नंवबर को मेलबर्न में होगा फाइनल 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जहां पाकिस्तान का सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। 

यह भी पढें- PAK vs NZ: सेमीफाइनल मैच में चमके बाबर आजम, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जड़ा पहला अर्धशतक

Pak vs NZ: गजब के डेरिल मिचेल, T20WC 2021 और 2022 के सेमीफाइनल में अपनी टीम के लगाया अर्धशतक