Pak vs NZ T20WC 2022: 13 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, एक बार रह चुका है चैंपियन
Pak vs NZ T20WC 2022 पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरी साल साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी और तब चैंपियन बनी थी लेकिन एक बार फिर से 13 साल के बाद फाइनल में जगह बनाई।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2022 05:13 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Pakistan vs New Zealand T20WC 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान की टीम को फाइनल में पहुंचाने में कप्तान बााबर आजम और मो. रिजवान का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। मो. रिजवान को इस मैच के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं कीवी टीम को हराकर पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई। फाइनल मैच में पाकिस्तान का सामना भारत या इंग्लैंड में से किसी एक टीम से होगा जो दूसरे सेमीफाइनल में जीतेगी। दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा।
13 साल के बाद फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाई। पहली बार ये टीम साल 2007 में फाइनल में पहुंची थी जहां से हार मिली थी और उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। वहीं इसके बाद साल 2009 में ये टीम फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन बनी थी और अब 13 साल के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में कीवी कप्तान केन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिलेच के नाबाद अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रन का टारगेट मिला। पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट शेष रहते 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की।
बाबर व रिजवान के अर्धशतकबाबर आजम ने इस मैच में 38 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और ये उनका 30वां इंटरनेशनल अर्धशतक रहा। उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों पर 53 रन बनाए और पहले विकेट के लिए मो. रिजवान के साथ मिलकर 105 रन की शतकीय साझेदारी की। सुपर 12 स्टेज में खराब बल्लेबाजी करने वाले बाबर सही वक्त पर फार्म में वापस लौटे। मो. रिजवान ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस मैच में 43 गेंदों पर 57 रन बनाए और कैच आउट हो गए। मो. हारिस ने 30 रन बनाए और कैच आउट हुए।
डेरिल मिचेल का नाबाद अर्धशतकशाहीन अफरीदी ने पहली पारी की तीसरी ही गेंद पर फिन एलन को 4 रन पर पगबाधा आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद कानवे अच्छी लय पकड़ रहे थे और रन भी बनाने लगे थे, लेकिन वो 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स को मो. नवाज ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया और उन्होंने 6 रन बनाए।कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों पर एक छक्का व एक चौक की मदद से 46 रन बनाए और वो शाहिन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए। डेरिल मिचेल ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं मिचेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली तो वहीं जेम्स नीशम ने नाबाद 16 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने दो विकेट जबकि मो. नवाज को एक सफलता मिली।
दोनों टीमों ने नहीं किया कोई बदलावइस अहम मुकाबले के लिए बाबर आजम और केन विलियमसन की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया और अपनी विनिंग कांबिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरे।पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनमोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवनफिन एलन, डेवोन कानवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लाकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
View this post on Instagram