Babar Azam: T20I में सबसे ज्यादा नाबाद 50 प्लस स्कोर विराट कोहली के नाम, बाबर आजम इस नंबर पर पहुंचे
Babar Azam न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और उन्होंने कुछ बेहतरीन रिकार्ड अपने नाम किए। बाबर ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए और 53 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 07:28 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। न्यूजीलैंड में खेली जा रही T20I ट्राई सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने दूसरे मैच में कीवी टीम के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय (79 रन) पारी खेली। बाबर की इस पारी के दम पर पाकिस्तान को मैच में जीत मिली और मेजबान टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मो. रिजवान नहीं चले तो कप्तान बाबर ने मोर्चा संभाल लिया और टीम को जीत दिला दी। इस मैच में खेली अपनी पारी के दम पर बाबर आजम ने कुछ बेहतरीन रिकार्ड भी अपने नाम किए।
बाबर आजम निकले वार्नर से आगे
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नाबाद 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में बाबर आजम तीसरे नंबर पर पहुंच गए और उन्होंने डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया। बाबर आजम ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 10वां बार नाबाद 50 प्लस का स्कोर बनाया जबकि डेविड वार्नर ने 9 बार ऐसा किया था। इस मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं तो दूसरे नंबर पर मो. रिजवान हैं। वहीं पांचवें नंबर पर संयुक्त रूप से जोस बटलर और रोहित शर्मा हैं।T20I में में सर्वाधिक नाबाद 50 प्लस स्कोर-19 - विराट कोहली
11 - मोहम्मद रिजवान10 - बाबर आजम9 - डेविड वार्नर8 - जोस बटलर8 - रोहित शर्मा