Pakistan vs Canada: Mohammad Rizwan ने पाकिस्तान के लिए T20I में हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, भारतीय कप्तान के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर डाली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने कनाडा के खिलाफ खेले गए मैच में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किए। रिजवान ने 53 रन की पारी खेली। इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर फिफ्टी (30 बार) जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PAK vs CAN) ने कनाडा को 7 विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप 2024 में अपना जीत का खाता खोला। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कि उनके पक्ष में रहा। इस मैच में कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 106 रन क स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम ने 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान की तरफ से ओपनर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए, जिसमें उनकी पारी 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
रिजवान की इस पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल की। रिजवान ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
Mohammad Rizwan ने Rohit Sharma के रिकॉर्ड की बराबरी की
दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने कनाडा के खिलाफ 53 रन की पारी खेली। इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर फिफ्टी (30 बार) जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी की। रिजवान ने 71 टी20I पारी में 30 बार फिफ्टी का स्कोर बनाया है, जबकि रोहित शर्मा ने 118 पारियां खेलते हुए ये कारनामा किया था। तीसरे नंबर पर बाबर आजम का नाम है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 28 बार फिफ्टी जड़ी है।
मोहम्मद रिजवान ने मैच विनिंग हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रिजवान ने भी बाबर की तरह पाकिस्तान के लिए कुल 5 बार हाफ सेंचुरी जड़ी है।
यह भी पढ़ें: ICC T20I Team Rankings: टीम इंडिया के सिर पर 'ताज' बरकरार, पाकिस्तान को लगातार हारने का भुगतना पड़ा खामियाजा
अगर बात करें मैच की तो पाकिस्तान के खिलाफ कनाडा की टीम की तरफ से आरोन जोनसन ने 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बैटर कोई खास रन नहीं बना सका। पाकिस्तान की टीम ने इस तरह 106 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 53 रन और बाबर आजम ने 33 रन की पारी खेली और 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।