इस पाकिस्तानी ने किया वह कारनामा जो आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका
भारत के खिलाड़ी इस मामले में हमेशा के लिए पीछे रह गए।
नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान की टीम को भले ही अपने घर में कोई सीरीज खेलने को न मिल रही हो, लेकिन उसके खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से दुनिया को चौंकाने का काम लगातार कर रहे हैं। और अब तो पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने ऐसी उपलब्धि पा ली है, जिस मामले में भारत हमेशा उनसे पीछे रहेगा।
पाकिस्तान और भारत की टीमों ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के बीच भी हमेशा प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है। इस बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पाक के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया।
टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले वह पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि आज तक टी-20 क्रिकेट में भारत का कोई भी गेंदबाज हैट्रिक नहीं ले सका है।
यह मामला है दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंकाई पारी के 19वें ओवर का। शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में अशरफ ने इसुरु उडाना, महेला उडावटे और दसुन शनाका के विकेट विकेट अपने नाम किए। अशरफ के इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 124 रन ही बना सकी।
हालांकि, एक समय श्रीलंका की टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन था और करीब 4 ओवर शेष थे। ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है और 150 के पार जाएगा, लेकिन इसके बाद फहीम अशरफ की हैट्रिक और हसन अली के 2 विकेटों ने श्रीलंका की पारी को काफी कम पर रोक दिया। पाकिस्तान ने भले ही इस मैच में जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन कसी हुई गेंदबाजी से श्रीलंका ने उसे आसानी से यह जीत हासिल नहीं करने दी। पाकिस्तान को 125 रन बनाने में अंतिम ओवर तक जीत का इंतजार करना पड़ा।
आइसीसी ने भी अशरफ को उनके इस कमाल पर बधाई दी है-
HAT-TRICK! @IFaheemAshraf picks up Pakistan's first T20I hat-trick! Congratulations! 🙌 #PAKvSL pic.twitter.com/LdqzAtVpUk
— ICC (@ICC) October 27, 2017
बता दें कि टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तान गेंदबाज अशरफ दुनिया के केवल छठे गेंदबाज हैं। अशरफ से पहले जिन 5 गेंदबाजों ने टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक अपने नाम की है उनमें 2 गेंदबाज श्रीलंका, दो गेंदबाज न्यूजीलैंड और एक गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया से हैं।
टी-20 में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज-
2007 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली
2009 में न्यूजीलैंड के जैकब ओरम ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली
2010 में न्यूजीलैंड के ही टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली
2016 में श्रीलंका के थिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ हैट्रिक ली
2017 में श्रीलंका के ही लासिथ मलिंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली
2017 में पाकिस्तान के फहीम अशरफ ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली
यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल बाद ऐसा हो पाया है, जब किसी पाकिस्तान गेंदबाज ने हैट्रिक अपने नाम की हो।
मैच के बाद फहीम ने अपनी इस हैट्रिक पर ट्वीट करते हुए अपनी इस हैट्रिक को पाकिस्तान की जनता के नाम समर्पित किया है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से खेलने के लिए अपने देश का धन्यवाद भी किया।
Thank you Pakistan for giving me this identity. This hat-trick is dedicated to the brave & beautiful people of Pakistan. #PakistanZindabad pic.twitter.com/SXBW8dCJQx
— Faheem Ashraf (@iFaheemAshraf) October 27, 2017
खैर, उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान के पास हसन अली और फहीम अशरफ के रूप में फिर से दुनिया की नंबर एक तेज गेंदबाजों की जोड़ी देखने को मिले और फिर से तेज गेंदबाजी में एशियाई क्रिकेट का परचम लहराए। इससे पहले, वकार यूनिस और वसीम अकरम के रूप में हम पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की कमाल की जोड़ी को देख ही चुके हैं।
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें