Move to Jagran APP

IND vs AUS: 500 का आंकड़ा छूकर कंगारू 'चौकड़ी' ने रचा इतिहास, नाथन लियोन तो बिना विकेट लिए भी बन गए रिकॉर्ड का हिस्‍सा

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल अब खत्‍म हो गया है। मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। दोनों ही टीम के पेसर्स ने मिलकर 17 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही पैट कमिंस मिचेल स्टार्क जोश हेजलवुड और नाथन लियोन की चौकड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 22 Nov 2024 06:48 PM (IST)
Hero Image
कंगारू पेसर्स ने झटके 10 विकेट। इमेज- एपी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के खिलाफ पर्थ टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 150 रन पर सिमट गई।

जोश हेजलवुड ने सबसे ज्‍यादा 4 शिकार किए। उनके अलावा कप्‍तान पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क और मिचेल मार्श की झोली में 2-2 विकेट आए। स्पिनर नाथन लियोन के हाथ कोई विकेट नहीं लगा।

कंगारू चौकड़ी ने किया कमाल

इसके साथ ही पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन की चौकड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साथ खेलते हुए इस कंगारू चौकड़ी ने मिलकर 500 टेस्‍ट विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

इस दौरान पैट कमिंस ने 130 विकेट, स्टार्क और हेजलवुड ने 124-124 विकेट और लियोन ने 122 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और मोइन अली ने एक साथ खेलते हुए 415 विकेट लिए। हालांकि, इनमें से केवल स्टोक्स ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बुमराह ने AUS को किया गुमराह, पंत ने लेटकर जड़ा छक्‍का; Virat Kohli का खराब दौर जारी, पढ़ें पहले दिन के 5 टॉप मोमेंट्स

टेस्‍ट में सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन

  • टेस्‍ट में लियोन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 130 मैच की 243 पारियों में अब तक 530 विकेट अपने नाम किए हैं।
  • तेज गेंदबाज मिचेेल स्‍टार्क अब तक 90 टेस्‍ट की 171 पारियों में 360 शिकार कर चुके हैं।
  • जोस हेजलवुड ने 71 टेस्‍ट की 133 पारियों में 277 विकेट चटकाए हैं।
  • साथ ही पैट कमिंस 63 टेस्‍ट की 116 पारियों में अब तक 271 विकेट ले चुके हैं।

150 रन पर सिमटी भारतीय टीम

  • मुकाबले के पहले दिन की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई।
  • टीम इंडिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए।
  • जवाब में दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं।
  • भारत की ओर से कप्‍तान जसप्रीत बुमराह के खाते में सबसे ज्‍यादा 4 विकेट आए।
  • उनके अलावा मोहम्‍मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: ओके गूगल प्ले जसप्रीत बुमराह... वसीम जाफर के वायरल पोस्ट ने मचाई तबाही; मजेदार कमेंट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को घेरा