PSL 2024: Hasan Ali ने कराची में पूरा किया स्पेशल शतक, शाहीन अफरीदी को पछाड़कर हासिल किया बड़ा मुकाम
कराची किंग्स के पेसर हसन अली (Hasan Ali) ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) के एक मैच में स्पेशल शतक पूरा कर लिया है। 29 साल के तेज गेंदबाज ने इस्लामाबाद यूनाइटिड के खिलाफ एक विकेट लेते ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया। कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे हसन अली ने इस मैच में 3.3 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कराची किंग्स के पेसर हसन अली (Hasan Ali) ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) के एक मैच में स्पेशल शतक पूरा कर लिया है। 29 साल के तेज गेंदबाज ने इस्लामाबाद यूनाइटिड के खिलाफ एक विकेट लेते ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया।
कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे हसन अली ने इस मैच में 3.3 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस विकेट को लेते ही हसन अली पीएसएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को पीछे छोड़ दिया।
Hasan Ali ने PSL में रचा इतिहास, पूरे किए 100 विकेट
दरअसल, हसन अली (Hasan Ali) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इतिहास में 100 विकेट पूरे करने के बाद इतिहास रच दिया। उन्होंने वहाब रियाज के क्लब में एंट्री मारी, जिन्होंने पीएसएल में 100 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। हसन अली ने एलेक्स हेल्स का विकेट लेकर पीएसएल में अपने 100 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वह पीएसएल इतिहास के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।1. वहाब रियाज- 113 विकेट2 - हसन अली- 100 विकेट
3 - शाहीन शाह अफरीदी- 98 विकेट4- शादाब खान- 83 विकेट5 - फहीम अशरफ- 72 विकेटभले ही हसन अली ने इस मैच में बड़ा मुकाम हासिल किया हो, लेकिन इस्लामाबाद यूनाइटिड के हाथों कराची किंग्स को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस्लामाबाद ने 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलिन मूनरो और एलेक्स हेल्स ने क्रमश: 82 और 47 रन बनाए। दोनों के बीच 108 रन की साझेदारी हुई।
यह भी पढ़ें: IVPL में दिखा वीरेंद्र सहवाग का जलवा, मुंबई चैंपियंस ने वीवीआईपी उत्तर प्रदेश को 8 विकेट से धोया