पंजाब के इस बल्लेबाज ने 9 छक्के व 13 चौकों की मदद से बनाए 167 रन, फैज फजल का शतक गया बेकार
Vijay Hazare Trophy 2021 विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में पंजाब ने विदर्भ को 4 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। पंजाब की जीत में टीम के ओपनर बल्लेबाज ने बड़ी भूमिका निभाई और उन्होंने शतक लगाते हुए 167 रन बना डाले।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 26 Feb 2021 09:40 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Hazare Trophy 2021: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021 के लीग मैच में पंजाब ने विदर्भ को 4 विकेट से हराया। पंजाब की इस जीत में ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा तो वहीं विदर्भ के कप्तान फैज फजल की शतकीय पारी उनकी टीम के काम नहीं आ सकी। इस मैच में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फैज फजल की शतक के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 290 रन बनाए थे और पंजाब को जीत के लिए 291 रन का टारगेट दिया। पंजाब ने 47.5 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
प्रभसिमरन सिंह ने खेली 167 रन की पारीपंजाब की टीम के जीत के नायक प्रभसिमरन सिंह रहे जिन्होंने 140 गेंदों का सामना करते हुए 167 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के व 13 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 119.29 का रहा। प्रभसिमरन सिंह के अलावा पंजाब की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 15 रन, कप्तान मंदीप सिंह ने दो रन, गुरकीरत सिंह मान ने 17 रन जबकि सनवीर सिंह ने 33 रन की पारी खेली। इनके अलावा अनमोल मलहोत्रा ने 21 रन बनाए जबकि हरप्रीत बरार ने नाबाद 24 रन की पारी खेली और उनके साथ बरिंदर शरण भी 7 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। विदर्भ की तरफ से सौरव दूबे को दो जबकि आदित्य व अक्षय को एक-एक सफलता मिली।
काम नहीं आया फैज फजल का शतकविदर्भ के ओपनर बल्लेबाज व कप्तान फैज फजल ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के व 9 चौके की मदद से 101 रन की पारी खेली। वहीं इस टीम के बल्लेबाज जी सतीश ने 78 रन जबकि अक्षय वाडकर ने 63 रन की पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। पंजाब की तरफ से सिद्धार्थ कौल व हरप्रीत बराबर ने 4-4 विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा को एक सफलता हासिल हुई।