Move to Jagran APP

IND vs WI: R Ashwin ने अपने नाम किया ये महारिकॉर्ड, 3 विकेट लेते ही कुंबले-भज्जी के खास क्लब में मारी एंट्री

Ravichandran Ashwin Completed 700 Wickets in International Matches IND vs WI 1st Test। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंद से कहर बरपाते हुए इतिहास रच दिया। अश्विन (R Ashwin) इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस रिकॉर्ड के साथ ही वह अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के स्पेशल क्लब में जुड़ गए है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 13 Jul 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 700 विकेट- IND vs WI
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ravichandran Ashwin Completed 700 Wickets in International Matches IND vs WI 1st Test। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंद से कहर बरपाते हुए इतिहास रच दिया। अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पहले दिन के खेल में तीन विकेट लेते ही अश्विन ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट हासिल करते हुए महान क्रिकेटर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के खास क्लब में एंट्री कर ली है।

R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 700 विकेट

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में अश्विन (R Ashwin) ने पहले तेगनारायण चंद्रपॉल को अपने जाल में फंसाया। इस दौरान चंद्रपॉल 12 रन ही बना सके। उन्हें आउट कर अश्विन ने इतिहास रचा और वह पिता-बेटे की जोड़ी को टेस्ट में आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

इसके बाद अश्विन ने कप्तान क्रेग बेथवेट को आउट किया। अल्जारी जोसेफ को उनका अपना तीसरा शिकार बनाया। इस विकेट के साथ ही उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए अश्विन 4 हजार रन बना चुके हैं और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर बात करें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की तो पहले नंबर पर महान क्रिकेटर अनिल कुंबले का नाम शामिल है, जिन्होंने कुल 956 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह के नाम है, जिन्होंने 711 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर अब अश्विन का नाम जुड़ गया है, जिन्होंने 701 विकेट ले लिए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. अनिल कुंबले - 956 विकेट

2. हरभजन सिंह - 711 विकेट

3. रविचंद्रन अश्विन- 700 विकेट*

4. कपिल देव- 687 विकेट