जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी नहीं, ये हैं 2023 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, ICC ने जारी की लिस्ट
साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की। इस बीच ऑस्ट्रेलिया तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम बनी। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत को दूसरी पारी में 209 रन से हराकर कब्जा किया। इस बीच पहले 10 गेंदबाजों की लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाजों का नाम शआमिल है। इसमें तीसरे नंबर पर आर अश्विन हैं जिन्होंने 2023 में कुल 41 विकेट चटकाए हैं।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Mon, 01 Jan 2024 04:59 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Most wicket taker bowler in test cricket in 2023: साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की। इस बीच ऑस्ट्रेलिया तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम बनी। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत को दूसरी पारी में 209 रन से हराकर कब्जा किया।
2023 में ऑस्ट्रेलिया ने लिए सबसे ज्यादा विकेट-
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ टेस्ट चैंपियनशिप में ही नहीं बल्कि पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में आईसीसी ने 2023 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट जारी की है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पहले दो नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
आइए देखते हैं इस लिस्ट के गेंदबाज-
- नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर के 500 टेस्ट विकेट पूरे किए। वे शेन वॉर्न के बाद 500 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे स्पिनर बने। उन्होंने 2023 में सबसे ज्यादा 47 विकेट चटकाए हैं।
- दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं, जिन्होंने 2023 में कुल 42 विकेट चटकाए हैं। वे नाथन से केवल 4 विकेट पीछे रह गए। कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 252 विकेट अपने नाम किए हैं।
An all-time great bowling attack in front of our eyes in 2023 🇦🇺
More 👉 https://t.co/7exLdTVyjM pic.twitter.com/E3NaFghLnf
— ICC (@ICC) December 31, 2023
- तीसरे नंबर पर भारत के 37 साल के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 490 विकेट अपने नाम किए हैं। वे कुंबले के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने साल 2023 में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 41 विकेट अपने नाम किए। हालांकि उन्हें अधिकतर टेस्ट में टीम सिलेक्शन द्वारा शामिल नहीं किया जाता है।