IND vs ENG: WTC में Ashwin के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज, Pat cummins के एलीट क्लब में मारी धांसू एंट्री
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा। अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने अंग्रेजी टीम के पहली पारी में 6 विकेट चटकाए। अश्विन डब्ल्यूटीसी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने डब्ल्यूटीसी में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 25 Jan 2024 05:04 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: R Ashwin complete 150 wickets in WTC: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद IND vs ENG में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा। अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने अंग्रेजी टीम के पहली पारी में 6 विकेट चटकाए।
अश्विन के नाम सबसे ज्यादा विकेट
रविचंद्रन अश्विन Ashwin वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में गजब कारनामा किया है। अश्विन डब्ल्यूटीसी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने डब्ल्यूटीसी में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने डब्ल्यूटीसी में 140 विकेट लिए हैं। अश्विन से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
- पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस Pat Cummins ने 73 पारियों में 22.05 की औसत से कुल 73 विकेट अपने नाम किए हैं।
- दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शानदार स्पिनर नाथन लियोन ने 73 पारियों में 27.97 की औसत से कुल 73 विकेट चटके हैं।
- तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन ने 58 पारियों में 19.44 की औसत से 150 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसके साथ ही दोनों भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज जोड़ी बन गई हैं। अब इसके साथ ही अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।