Ranji Trophy: Sai Kishore ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, तमिलनाडु के लिए ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज
R Sai Kishore Ranji Trophy Wicket Record रविवार को बीकेसी ग्राउंड में मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान साई किशोर ने रणजी ट्रॉफी सीजन में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले अपने राज्य के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। साई किशोर ने 5 विकेट लेने का कारनामा करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर ने रविवार को रणजी ट्रॉफी सीजन 2024 में इतिहास रच दिया। रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में 50 विकेट लेने वाले अपने राज्य के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेकर साई किशोर ने यह उपलब्धि हासिल की।
रविवार को बीकेसी ग्राउंड में मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान साई किशोर ने रणजी ट्रॉफी सीजन में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले अपने राज्य के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। साई किशोर ने 5 विकेट लेने का कारनामा करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
बने तीसरे गेंदबाज
साई किशोर ने पिछली चार पारियों में कम से कम चार विकेट लिए हैं, जिसमें पिछले हफ्ते सौराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 9 विकेट भी शामिल हैं। साई किशोर से पहले महान एस वेंकटराघवन (1972-73 में 58) और आशीष कपूर (1999-00 में 50) यह कारनाम कर चुके हैं।10वीं बार लिया पांच विकेट हाल
साई किशोर अब रणजी के एक सीजन में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले तमिलनाडु के तीसरे स्पिनर हैं। साई किशोर ने 39 मैच में 10वीं बार प्रथम श्रेणी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। मौजूदा रणजी सीजन में उनके नाम 6 बार चार विकेट और तीन बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, सड़क दुर्घटना में घायल हुआ साढ़े 3 करोड़ का खिलाड़ीFabulous fifer 👌👌
Captain Sai Kishore has spearheaded Tamil Nadu's fightback against Mumbai with a splendid spell so far 👏👏
Relive 📽️ his brilliant spell @IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #MUMvTN | #SF2
Scorecard ▶️ https://t.co/9tosMLk9TT pic.twitter.com/zOhv6ZWuNt
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 3, 2024
गेंदबाजों ने कराई वापसी
बता दें तमिनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 रन पर सिमट गई थी। मुंबई के तेज गेंदबाजों ने तमिलनाडु के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका तक नहीं दिया। हालांकि, दूसरे दिन तमिलनाडु के गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई। साई किशोर ने 6 विकेट चटकाकर मुंबई के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढे़ं- Ranji Trophy Semifinals: पहले दिन तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर, मजबूत स्थिति में मुंबई और मध्य प्रदेश