AFG vs PAK: Rahmanullah Gurbaz ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी, ये कारनामा करने वाले बने पहले बैटर
अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का 5वां शतक जमाया। गुरबाज ने 122 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से सैकड़ा पूरा किया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतक जमाते ही बड़ी उपलब्धि हासिल की। गुरबाज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे शतक जमाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने। गुरबाज ने और भी उपलब्धियां हासिल की।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 24 Aug 2023 06:18 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हंबनतोता में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए अपने वनडे करियर का पांचवां शतक जमाया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे उसके ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने बिलकुल सही ठहराया। दोनों ने शतकीय साझेदारी करके विशेष उपलब्धि हासिल की। वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपना शतक जमाते ही बड़ा कारनामा कर दिया। गुरबाज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे प्रारूप में शतक जमाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने।
बाबर आजम को पीछे छोड़ा
अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में 122 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से सैकड़ा पूरा किया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने वनडे करियर की 23वीं पारी में पांचवां शतक जमाया और बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वनडे फॉर्मेट में सबसे जल्दी पांच वनडे शतक जमाने के मामले में रहमानुल्लाह गुरबाज दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।बता दें कि वनडे प्रारूप में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और पाकिस्तान के इमाम उल हक दोनों संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं। कॉक और इमाम दोनों ने 19-19 पारियों में अपने 5 वनडे शतक पूरे किए थे। रहमानुल्लाह गुरबाज ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 25 पारियों में अपने पांच वनडे शतक पूरे किए थे।