Tanmay Agrawal ने केवल 147 गेंदों में जड़ दिया तिहरा शतक, 21 छक्के जमाए; तितर-बितर हुई रिकॉर्ड्स बुक
हैदराबाद के 28 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दिन का खेल खत्म होने तक 160 गेंद पर 323 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 33 चौके और 21 छक्के लगाए जिससे हैदराबाद ने केवल 48 ओवरों में 529/1 का स्कोर बनाया। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। 119 गेंद पर तन्मय ने अपना दोहरा शतक पूरा किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद के क्रिकेटर तन्मय अग्रवाल ने शुक्रवार, 26 जनवरी को सबसे तेज तिहरा शतक जड़कर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इतिहास रचा दिया। उन्होंने नेक्सजेन में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैदराबाद के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी 2024 मैच (ग्रुप प्लेट) के दौरान 147 गेंद पर तिहरा शतक जड़ा। यह घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक है।
हैदराबाद के 28 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दिन का खेल खत्म होने तक 160 गेंद पर 323 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 33 चौके और 21 छक्के लगाए, जिससे हैदराबाद ने केवल 48 ओवरों में 529/1 का स्कोर बनाया। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। 119 गेंद पर तन्मय ने अपना दोहरा शतक पूरा किया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड
तन्मय ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरे शतक का दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मार्को मराइस का रिकॉर्ड तोड़ा। मराइस ने 2017 में पूर्वी प्रांत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में बॉर्डर के लिए खेलते हुए 191 गेंद में तिहरा शतक जड़ा था।यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal Video: चौकीदार के हेयर स्टाइल पर युजवेंद्र चहल ने किया कमेंट, वायरल हो गया वीडियो
ईशान किशन को भी छोड़ा पीछे
हैदराबाद में जन्मे क्रिकेटर ने भारत के प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास की एक पारी में सर्वाधिक 14 छक्के लगाने का ईशान किशन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। तन्मय ने अपनी पारी के दौरान कुल 21 छक्के जड़े। वहीं, तन्मय ने टीम के कप्तान राहुल सिंह से साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 40.2 ओवर में 449 रन जोड़े, जिसमें राहुल ने सिर्फ 105 गेंद पर 185 रन बनाए।इससे पहले, शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश की टीम सिर्फ 172 रन पर ऑल आउट हो थी। हैदराबाद के लिए चामा मिलिंद और कार्तिकेय काक ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि अनुभवी टी नटराजन ने 53 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें- गेंद पिच पर नाचती रही… फिर भी बैट्समैन ने ले लिए तीन रन, लाखों बार देखा गया वीडियो; पैट कमिंस भी हैरान