Move to Jagran APP

AFG vs BAN: Rashid Khan ने T20I क्रिकेट में बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, दुनिया में सबसे तेज किया ये कारनामा

अफगानिस्‍तान टीम के कप्‍तान राशिद खान ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना ड्रीम गेंदबाजी स्‍पेल डाला। लेग स्पिनर ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 4 ओवर में केवल 23 रन देकर चार विकेट चटकाए। इस दौरान राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज ये कमाल करने वाले गेंदबाज बने।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Published: Tue, 25 Jun 2024 10:36 AM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2024 10:36 AM (IST)
राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किया धमाका

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और इस बात को उन्‍होंने मंगलवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में बखूबी साबित किया। राशिद खान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में चार ओवर में केवल 23 रन देकर चार विकेट चटकाए।

इस दौरान राशिद खान ने एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 92वें मैच में 150 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया। उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज तेज गेंदबाज टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 118 मैचों में 150 विकेट चटकाए थे।

शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा

इसके अलावा राशिद खान ने 150 विकेट पूरे करते ही बांग्‍लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी पीछे छोड़ दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में राशिद खान दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अब भी टिम साउथी के नाम दर्ज है। शाकिब अल हसन 149 विकेट के साथ तीसरे स्‍थान पर खिसक गए हैं।

यह भी पढ़ें: Rashid Khan को साथी पर आया गुस्‍सा तो बीच पिच पर फेंक दिया अपना बल्‍ला, वीडियो में कैद हुआ पूरा मामला

T20I में सबसे ज्‍यादा विकेट

  • 164 - टिम साउथी (123 पारी)
  • 150 - राशिद खान (92 पारी)*
  • 149 - शाकिब अल हसन (126 पारी)
  • 138 - ईश सोढ़ी (112 पारी)

बांग्‍लादेश की तोड़ी कमर

बता दें कि राशिद खान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ पावरप्‍ले के बाद गेंद संभाली और अपने पहले ही ओवर में सौम्‍य सरकार (10) को पवेलियन की राह दिखाई। खान ने सरकार को क्‍लीन बोल्‍ड किया। अपने अगले ओवर में राशिद ने तौहिद ह्दय (14) को जदरान के हाथों कैच आउट कराया। अपने स्‍पेल के तीसरे ओवर में राशिद ने आखिरी दो गेंदों में लगातार दो विकेट चटकाए। उन्‍होंने महमूदुल्‍लाह (6) और रिषाद खान (0) को अपना तीसरा और चौथा शिकार बनाया।

बल्‍ले से भी मचाया धमाल

राशिद खान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ केवल गेंद ही नहीं बल्कि बल्‍ले से भी धमाल मचाया। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 10 गेंदों में तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए। इन तीन छक्‍कों ने बहुत बड़ा फर्क पैदा कर दिया। अफगानिस्‍तान ने राशिद खान की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को हराकर पलट दिया इतिहास, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगी भिड़ंत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.