IND vs AUS: पहले 5 विकेट और फिर अर्धशतक, Jadeja ने दिग्गज क्रिकेटर को पछाड़ा; अश्विन की बराबरी की
जडेजा एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने और अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पांच बार अर्धशतक और पांच विकेट लेने का कमाल किया है। रवींद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 10 Feb 2023 09:22 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम में दमदार वापसी की है। नागपुर के मैदान में शुक्रवार को जडेजा पहले टेस्ट मैच में छा गए। उन्होंने मैच की पहली पारी में ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी कमाल किया। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट लिए उसके बाद बल्लेबाजी के दौरान अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करते ही जडेजा के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, जडेजा एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने और अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पांच बार अर्धशतक और पांच विकेट लेने का कमाल किया है। रवींद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया।
पूर्व कप्तान कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड
गौरतलब हो कि पूर्व कप्तान कपिल देव ने चार ऐसा कमाल किया है। जडेजा और कपिल देव के बाद लिस्ट में अगला नाम ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का है। अश्विन ने तीन बार एक टेस्ट पारी में पांच विकेट और पचास रन बनाए हैं।यह अनोखा रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
इसके अलावा जडेजा के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह भारत के लिए सर्वाधिक बार 50 से ज्यादा का स्कोर और 5 विकेट लेने के मामले में अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन और जडेजा ने 6-6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है और पांच विकेट भी लिए हैं। कपिल देव ने ऐसा चार बार किया है।बता दें कि जडेजा ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कहर बन कर टूटे। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया। उसके बाद मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, पीटर, हैंडसकॉम्ब और टॉड मर्फी का विकेट लिया।