Move to Jagran APP

Ravindra Jadeja ने करियर में हासिल किया बड़ा मुकाम, Asia Cup वनडे में ये कारनामा वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

भारतीय टीम एशिया कप 2023 सुपर मुकाबले में बांग्लादेश का सामना कर रही है। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रचा है और वनडे क्रिकेट में अपना 200 वां विकेट लिया। जडेजा ने 35वें ओवर की पहली पर शमीम हुसैन के रूप में अपने वनडे करियर का 200वां विकेट लिया। जडेजा ने एशिया कप में भी इतिहास रच दिया है।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 15 Sep 2023 06:42 PM (IST)
Hero Image
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में अपने वनडे करियर के 200 विकेट पूरे किए। फोटो- एक्स से साभार
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ravindra Jadeja complete 200 wicket in ODI: भारतीय टीम एशिया कप 2023 सुपर मुकाबले में बांग्लादेश का सामना कर रही है। भारत ने इससे पहले अपने सुपर 4 के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करके फाइनल में एंट्री कर ली है। 17 सितंबर को भारत का सामना श्रीलंका से होगा। 

जडेजा ने रचा इतिहास-

इस बीच आज के मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja ने इतिहास रचा है और वनडे क्रिकेट में अपना 200 वां विकेट लिया। जडेजा ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर शमीम हुसैन के रूप में अपने वनडे करियर का 200वां विकेट लिया। उन्होंने शमीम को एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन भेजा। इसके साथ ही जडेजा ने एशिया कप में भी इतिहास रच दिया है।

एशिया कप वनडे में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज-

जडेजा एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने शमीम हुसैन के रूप में एशिया कप में अपना 25वां विकेट लिया। इस मामले में इरफान पठान Irfan Pathan को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम एशिया कप में 22 विकेट थे। इसके बाद 17 विकेट सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar के नाम है। जडेजा के 200वां विकेट लेते ही उन्होंने कपिल देव Kapil Dev का बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें:- बीच मैदान Virat kohli संग ठुमके लगाते दिखे Jadeja, सोशल मीडिया पर सुपरहिट हुआ भारतीय क्रिकेटर्स का डांस वीडियो

एशिया कप वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज-

  • रवींद्र जडेजा (25 विकेट*)
  • इरफान पठान- 22 विकेट
  • कुलदीप यादव- 17 विकेट
  • सचिन तेंदुलकर-17 विकेट
  • कपिल देव- 15 विकेट

आज का मैच-

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसमें बांग्लादेश Ind vs Ban की शुरुआत काफी खराब रही। इस मैच में बांग्लादेश और भारत दोनों ने अपनी टीम में पांच बड़े बदलाव किए हैं। तिलक वर्मा आज के मैच में अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। मैच में शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। बांग्लादेश ने जीत के लिए भारत के सामने 266 रन का लक्ष्य रखा है।