WTC Final: विदेशी सरजमीं पर Ravindra Jadeja का चला जादू, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
WTC Final Ravindra Jadeja Wicket Taker मैच में पहली पारी में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खास योगदान दिया। उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने दूसरी पारी में एक खास मुकाम अपने नाम किया
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 10 Jun 2023 08:43 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। WTC Final 2023 Ravindra Jadeja Record। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन ये फैसला अभी तक टीम इंडिया के लिए कोई खास कारगर साबित नहीं हुआ।
मैच में पहली पारी में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खास योगदान दिया। उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने दूसरी पारी में एक खास मुकाम अपने नाम किया। जडेजा ने विदेशी सरजमीं पर 2 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
Ravindra Jadeja ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
दरअसल, WTC Final 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के स्टार रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाते ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं।उन्होंने इस मामले में बिशन सिंह बेदी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को धवस्त किया। बेदी ने बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर कुल 266 विकेट चटकाए थे, लेकिन जडेजा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। जडेजा के अब कुल 267 विकेट हो गए हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम दर्ज है, जिन्होंने कुल 433 विकेट लिए।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर
रंगना हेराथ- 433 विकेटडेनियल विटोरी-362 विकेटडेरेक अंडरवुड- 297 विकेटरवींद्र जडेजा- 267 विकेटबिशन सिंह बेदी- 266 विकेट