IND vs ENG: Ravindra Jadeja का एक और बड़ा कारनामा, खास मामले में गांगुली-पंत को छोड़ा पीछे; कपिल देव के रिकॉर्ड पर अब निगाहें
टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रविंद्र जडेजा अब छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। जडेजा ने इस लिस्ट में सौरव गांगुली और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा है। जडेजा के नाम अब टेस्ट में कुल 60 छक्के दर्ज हो गए हैं। वहीं गांगुली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 57 और पंत ने 55 सिक्स लगाए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी जारी है। जड्डू अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक ठोक चुके हैं और शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। इंग्लिश बॉलिंग अटैक और कप्तान बेन स्टोक्स का हर दांव जडेजा के आगे फेल हो रहा है। अपनी इस धांसू पारी में जडेजा ने एक और नायाब रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। खास मामले में जडेजा सौरव गांगुली और ऋषभ पंत से आगे निकल गए हैं।
गांगुली-पंत से आगे निकले जडेजा
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रविंद्र जडेजा अब छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। जडेजा ने इस लिस्ट में सौरव गांगुली और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा है। जडेजा के नाम अब टेस्ट में कुल 60 छक्के दर्ज हो गए हैं।
वहीं, गांगुली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 57 और पंत ने 55 सिक्स लगाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर वीरेंद्र सहवाग का नाम है, जिन्होंने 90 बार गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा है। एमएस धोनी 78 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'लॉलीपॉप' गेंद पर KL Rahul गंवा बैठे विकेट, Ben Stokes को भी नहीं हुआ यकीन; इंग्लिश कप्तान का सेलिब्रेशन तो देखिए!
जड्डू ने बल्ले से मचाया गदर
रविंद्र जडेजा श्रेयस अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर उतरे। जडेजा ने पहले केएल राहुल के साथ मिलकर अर्धशतक साझेदारी जमाई। राहुल के पवेलियन लौटने के बाद जडेजा ने श्रीकर भरत संग मिलकर मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया। इस दौरान जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जमाया।गेंद से भी किया कमाल
बल्ले से धूम मचाने से पहले रविंद्र जडेजा ने हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में गेंद से भी जमकर महफिल लूटी। जड्डू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। जडेजा ने जो रूट और ओली पोप जैसे धाकड़ बैटर को पवेलियन की राह दिखाई।