Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WI vs IND: Rohit Sharma-Virat Kohli के पास बड़े कीर्तिमान हासिल करने का शानदार मौका, तय करना होगा इतना फासला

Rohit Sharma and Virat Kohli on verge of milestones against WI भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच गुरुवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्‍लेबाज विराट कोहली के पास इस सीरीज के दौरान बड़े कीर्तिमान हास‍िल करने का शानदार मौका होगा। रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 27 Jul 2023 01:55 PM (IST)
Hero Image
Rohit Sharma and Virat Kohli in ODI's: रोहित शर्मा और विराट कोहली

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्‍लेबाज विराट कोहली के पास इस सीरीज में बड़े कीर्तिमान हासिल करने का शानदार मौका है।

रोहित शर्मा के पास महान सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है। रोहित और कोहली को बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए कुछ रन का फासला तय करने की जरुरत है। चलिए आपको विस्‍तार से बताते हैं कि दोनों बल्‍लेबाज किस कीर्तिमान के करीब हैं।

रोहित बन सकते हैं 10 हजारी

36 साल के रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने से 175 रन दूर हैं। रोहित शर्मा 10,000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्‍लेबाज बनेंगे। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 243 वनडे में 48.63 की औसत से 9825 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं।

भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (12,898), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और एमएस धोनी (10,773) ने 10 हजार रन के आंकड़ें को पार किया है। अगर रोहित शर्मा वेस्‍टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 10,000 रन का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो वो सबसे तेज ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन जाएंगे।

विराट कोहली (205 पारी) सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। रोह‍ित शर्मा ने 236 पारियों में 9825 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के पास महान सचिन तेंदुलकर (259 पारी) और सौरव गांगुली (263) जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है।

कोहली इस उपलब्धि के करीब

भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने का शानदार मौका है। कोहली को 13 हजारी बनने के लिए 102 रन की दरकार है। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने 274 वनडे में 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक ठोके हैं।

34 साल के कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं। यहां कोहली से आगे सचिन तेंदुलकर (18,426), कुमार संगकारा (14,234), रिकी पोंटिंग (13,704) और सनथ जयसूर्या (13,430) हैं।