Move to Jagran APP

Ind vs AFG: मोहाली में Rohit Sharma के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, शर्मनाक लिस्ट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में मोहाली शानदार जीत हासिल की। रोहित शर्मा ने लगभग 1.5 साल बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की लेकिन वे इस मैच में अजीब तरह से आउट हुए। रोहित 0 पर रन- आउट होकर पवेलियन लौट गए। निश्चित ही रोहित ने बल्ले से इस तरह की उम्मीद नहीं की थी। रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 12 Jan 2024 02:57 PM (IST)
Hero Image
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा अजीब तरह से आउट हुए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma duck out in T20I against Afghanistan: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में मोहाली शानदार जीत हासिल की। भारत ने 6 विकेट से मेहमान टीम को धूल चटाई।

शिवम दुबे ने किया शानदार प्रदर्शन

शिवम दुबे Shivam Dube के आलराउंड प्रदर्शन ने भारतीय को शान से जीत दिलाई। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 159 का टारगेट हासिल करके जीत अपनी झोली में डाली। ऐसे में रोहित शर्मा ने लगभग 1.5 साल बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की, लेकिन वे इस मैच में अजीब तरह से आउट हुए।

0 पर पवेलियन लौट रोहित

रोहित 0 पर रन- आउट होकर पवेलियन लौट गए। निश्चित ही रोहित Rohit Sharma ने बल्ले से इस तरह की उम्मीद नहीं की थी। दरअसल रोहित को अपने ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल के साथ एक गलतफहमी हो गई। गेंद को मिड-ऑफ की ओर मारने के बाद दोनों बल्लेबाज रन लेने के लिए गए और दोनों एक ही तरफ भागने लगे, जिस कारण रोहित रन आउट हो गए। इसके चलते रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

किसी भी भारतीय कप्तान के साथ यह पहले नहीं हुआ। रोहित शर्मा टी20 में डक आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। रोहित से पहले आईसीसी के फूल मेंबर रहे 8 कप्तान टी20 में 0 पर आउट हुए हैं, लेकिन वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए है। हालांकि टी20 में यह रोहित का 11वां डक आउट था।

ये भी पढ़ें: AFG के खिलाफ T20I में जय-वीरू की जोड़ी करेगी Team India में वापसी, SA दिग्गज ने BCCI के फैसले का किया स्वागत, IPL की जमकर की तारीफ

टी20 में डक- आउट होने वाले कप्तान

  • श्रीलंका के महेला जयवर्धने - 2 बार
  • अफगानिस्तान के असगर अफगान- 1 बार
  • पाकिस्तान के बाबर आजम - 1 बार
  • इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड - 1 बार
  • जिम्बाब्वे के ई चिगुंबुरा- 1 बार
  • इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड - 1 बार
  • पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी - 1 बार
  • भारत के रोहित शर्मा - 1 बार
  • न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी-1 बार

ये भारतीय खिलाड़ी टी20 में हुए 0 पर आउट

रोहित से पहले अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah , पीयूष चावला, ऋतुराज गायकवाड़, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, रवि बिश्नोई, अंबाती रायुडू और वीरेंद्र सहवाग टी20ई में 0 पर आउट हुए। इस बीच आउट होने पर मैदान से वापस जाते हुए रोहित शभमन गिल पर काफी गुस्से में दिखे। मैच के बाद रोहित ने इस पर बात भी की। 

ये भी पढ़ें: अफगानिस्‍तान के खिलाफ लगी इन 4 खिलाड़‍ियों की किस्‍मत! भाग्‍य से मिल गया टीम इंडिया में मौका