Move to Jagran APP

IND vs ENG: रोहित की एक और कप्तानी पारी, ठोका अर्धशतक, तोड़ दिया महेला जयवर्धने का विश्‍व रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने पहले बल्‍लेबाज

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया। इंगलैंड के खिलाफ गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय कप्‍तान ने 146.15 की स्‍ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 57 रन बनाए। अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने 2 रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा चौके लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 28 Jun 2024 12:23 AM (IST)
Hero Image
रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया। इंगलैंड के खिलाफ गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय कप्‍तान ने 146.15 की स्‍ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 57 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 6 चौके और 2 छक्‍के लगाए।

आदिल रशीद ने हिटमैन को बोल्‍ड किया। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। उन्‍होंने महेला जयवर्धने का विश्‍व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा वह टी20 वर्ल्‍ड कप के नॉकआउट मैच में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्‍तान बन गए हैं। 

टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा चौके

दरअसल, मैच में 5 चौके लगाते ही रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा चौके लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने टी20 वर्ल्‍ड कप में 113 चौके लगाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर महेला जयवर्धने, तीसरे पर विराट कोहली, चौथे पर डेविड वॉर्नर और 5वें पर तिलकरत्‍ने दिलशान हैं। कोहली ने 111, वॉर्नर ने 103 और दिलशान ने 101 चौके लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ियों पर होगी नजर, 5 प्‍लेयर्स कर सकते हैं डेब्‍यू

टी20 विश्‍व कप में 50 छक्‍के

मुकाबले में रोहित ने 2 छक्‍के लगाए। इसके साथ ही उनके टी20 विश्‍व कप में 50 छक्‍के पूरे हो गए हैं। वह टी20 विश्‍व कप में 50 छक्‍के लगाने वाले दूसरे बल्‍लेबााज बन गए हैं। इसके अलावा वह टी20 वर्ल्‍ड कप में 50 छक्‍के लगाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। भारतीय कप्‍तान ने 46 मैच की 43 पारियों में 50 सिक्‍स लगाए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर क्रिस गेल हैं, जिन्‍होंने 33 मैच की 31 पारियों में 63 छक्‍के लगााए थे। 

ये भी पढ़ें: सचिन, गावस्‍कर भी जो ना कर सके रोहित शर्मा ने कर दिया वह कारनामा, बतौर कप्‍तान बनाया अनोखा रिकॉर्ड