Move to Jagran APP

IND vs IRE: T20 World Cup 2024 के पहले मैच में रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, धोनी का बड़ा रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया

रोहित शर्मा मुकाबले मे अर्धशतक लगाने के बाद रिटायर हर्ट हुए। इस दौरान वह थोड़ी तकलीफ में नजर आए। उनकी बांह पर चोट लगी थी ऐसे में वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। रोहित ने 140.54 की स्‍ट्राइक रेट से 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 4 चौके और 3 छक्‍के जड़े।

By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkPublished: Wed, 05 Jun 2024 11:31 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2024 11:31 PM (IST)
रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी। इमेज क्रेडिट- BCCI

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 की 2 जून से शुरुआत हो चुकी थी। हालांकि, भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ किया। टी20 विश्‍व कप 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। आयरलैंड के खिलाफ 26 रन बनाते ही रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे हुए। वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और कुल तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली और बाबर आजम ने यह कारनामा किया था।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन

विराट कोहली: 4038 रन

रोहित शर्मा: 4026 रन

बाबर आजम: 4023 रन

पॉल स्टर्लिंग: 3591 रन

मार्टिन गुप्‍टिल: 3531 रन

टी20 विश्‍व कप में 1000 रन पूरे

रोहित शर्मा मुकाबले मे अर्धशतक लगाने के बाद रिटायर हर्ट हुए। इस दौरान वह थोड़ी तकलीफ में नजर आए। उनकी बांह पर चोट लगी थी, ऐसे में वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। रोहित ने 140.54 की स्‍ट्राइक रेट से 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 4 चौके और 3 छक्‍के जड़े। इसके साथ ही रोहित के टी20 विश्‍व कप में 1000 रन भी पूरे हो गए हैं। वह विराट कोहली और मह‍ेला जयवर्धने के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं।

टी20 विश्‍व कप में सर्वाधिक रन

विराट कोहली: 1142 रन

महेला जयवर्धने: 1016 रन

रोहित शर्मा: 1015 रन

क्रिस गेल: 965 रन

तिलकरत्ने दिलशान: 897 रन

ये भी पढ़ें: IND vs IRE: अक्षर पटेल ने 1 घंटे में बदला माहौल, जो लोग कोस रहे थे अब कर रहे हैं तारीफ, जानिए मामला

भारत के सबसे सफल टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान

इतना ही नहीं 3 सिक्‍स लगाने के साथ ही रोहित के टी20 इंटरनेशनल में 600 छक्‍के पूरे हुए। वह ऐसा करने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने बतौर कप्‍तान इस मैच को जीतने के साथ ही इतिहास भी रच दिया है। वह भारत के सबसे सफल टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय टीम ने धोनी की कप्‍तानी में 41 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे। वहीं अब रोहित शर्मा की कैप्‍टेंसी में टीम इंडिया 42 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के

रोहित शर्मा: 600

क्रिस गेल: 553

शाहिद अफरीदी: 476

ब्रेंडन मैकुलम: 398

मार्टिन गुप्टिल: 383

एमएस धोनी: 359

सनथ जयसूर्या: 352

ये भी पढ़ें: IND vs IRE, T20 World Cup 2024: गेंदबाजों के बाद रोहित शर्मा, ऋषभ पंत की बैटिंग का धमाल, भारत ने आयरलैंड को 8 रनों से पटका 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.