Move to Jagran APP

Rohit Sharma: रोहित शर्मा T20I क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बने, एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच उनके नाम

Rohit Sharma 3500 runs in T20I cricket रोहित शर्मा हांगकांग के खिलाफ एक रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। रोहित इस वक्त क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 07:45 PM (IST)
Hero Image
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (एपी फोटो)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया। हांगकांग के खिलाफ एशिया कप 2022 के अपने लीग मैच में उन्होंने एक रन बनाते ही इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा इस टीम के खिलाफ एक रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 134वें मैच में ये मुकाम हासिल किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 2 बल्लेबाज-

रोहित शर्मा- 134 मैच- 3520 रन

मार्टिन गप्टिल- 121 मैच- 3497 रन

रोहित शर्मा बने एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने महेला जयवर्धने के पीछे छोड़ दिया। हालांकि हांगकांग के खिलाफ वो बड़ी पारी खेलने से चूक गए और 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। 

एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टाप 4 बल्लेबाज-

29 - रोहित शर्मा

28 - महेला जयवर्धने

27 - शाहीद अफरीदी

27 - मुस्ताफिजुर रहमान

एशिया कप 2022 के अपने दूसरे लीग मैच में भारत ने हांगकांग के खिलाफ टास गंवा दिया और विरोधी टीम ने भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किए और आलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया। वहीं पिछले मैच यानी पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले रिषभ पंत को इस मैच के लिए अंतिम ग्यारह में जगह दी गई। 

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

हांगकांग की प्लेइंग इलेवन

निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्काट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।

आपको बता दें कि भारत ने अपने पहले लीग मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था और इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन विकेट लिए थे साथ ही नाबाद 33 रन भी बनाए थे और वो प्लेयर आफ द मैच भी बने थे।