IND vs AFG: Rohit Sharma ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, डिविलियर्स भी छूटे पीछे, वॉर्नर की करी बराबरी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। भारतीय कप्तान अफगानिस्तान के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ कर रहे हैं। हिटमैन ने महज 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान रोहित ने वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। वहीं वह एबी डिविलियर्स से भी आगे निकल गए हैं।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 11 Oct 2023 07:34 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma IND vs AFG: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। भारतीय कप्तान अफगानिस्तान के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ कर रहे हैं। हिटमैन ने महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान रोहित ने वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। वहीं, वह एबी डिविलियर्स से भी आगे निकल गए हैं।
रोहित ने सचिन को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। रोहित यह मुकाम हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद महज दूसरे ही भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित विश्व कप में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोहित ने यह मुकाम महज 19वीं पारी में हासिल किया है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने वर्ल्ड कप मे एक हजार रन पूरे करने के लिए 20 पारियां ली थीं।
Fastest to 1000 runs in ODI World Cup
19 - David Warner
19 - ROHIT SHARMA
20 - Sachin Tendulkar
20 - AB se Villiers
21 - Viv Richards
21 - Sourav Ganguly #INDvsAFG #icccricketworldcup2023
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 11, 2023
डेविड वॉर्नर की हुई बराबरी
रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। दरअसल, वॉर्नर ने भी 50 ओवर के विश्व कप में एक हजार रन 19वीं पारी में पूरे किए थे। रोहित ने एबी डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ा है। डिविलियर्स ने भी वर्ल्ड कप में एक हजार रन 20वीं पारी में पूरे किए थे।गांगुली-द्रविड़ भी छूटे पीछे
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। गांगुली के नाम वनडे विश्व कप में 1006 रन दर्ज है, जबकि द्रविड़ ने 860 रन बनाए थे। रोहित ने दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है।