सचिन, गावस्कर भी जो ना कर सके रोहित शर्मा ने कर दिया वह कारनामा, बतौर कप्तान बनाया अनोखा रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। मुकाबले में 24 रन बनाते ही रोहित ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम किया। सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्कर और कपिल देव भी अपने करियर में यह कारनामा नहीं कर पाए थे। 24 रन बनाते ही रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 5वें भारतीय कप्तान बन गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम आज इंग्लैंड से टकरा रही है। यह टक्कर गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हो रही है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। मुकाबले में 24 रन बनाते ही रोहित ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम किया। सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव भी अपने करियर में यह कारनामा नहीं कर पाए थे।
बतौर कप्तान 5000 रन पूरे
24 रन बनाते ही रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 5वें भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं। कोहली ने बतौर कप्तान 213 मैच की 250 पारियों में 59.92 की औसत से 12883 रन बनाए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 332 मैच की 330 पारियों में 11207 रन बनाए थे। सूची में तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन और चौथे पर सौरव गांगुली हैं। अब इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा का भी नाम जुड़ गया है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्रोविडेंस स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम के बारे में जान लीजिए, बारिश रुकी तो इतनी देर में शुरू हो जाएगा मैच
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
विराट कोहली : 12883 रन
एमएस धोनी: 11207 रनमोहम्मद अजहरुद्दीन: 8095 रनसौरव गांगुली: 7643 रनरोहित शर्मा: 5000* रनसचिन तेंदुलकर: 4508 रनराहुल द्रविड़: 4394 रन
सुनील गावस्कर: 4151 रनकपिल देव: 2928 रन