Move to Jagran APP

9वां T20 World Cup खेलेंगे Rohit Sharma, क्रिस गेल को इस मामले में छोड़ सकते हैं पीछे; कई अन्य रिकॉर्ड्स पर होंगी निगाहें

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी है। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने अब तक विश्व कप में 39 मैच खेलेंगे। वहीं शाकिब अल हसन ने 36 मुकाबले खेले हैं। दोनों ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो 2007 टी20 वर्ल्ड में अपनी-अपनी टीम का हिस्सा थे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Tue, 28 May 2024 09:49 PM (IST)
Hero Image
रोहित शर्मा के पास टी20 वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पहला बैच अमेरिका पहुंच गया है। दूसरा बैच सोमवार, 27 मई को रवाना हो गया। भारतीय कप्तान 9वां टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार है। इस मेगा इवेंट के दौरान भारतीय कप्तान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

रोहित शर्मा अब तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। साल 2007 से लेकर अब तक रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेल चुके हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उनके पास क्रिस गेल और महेला जयवर्धने से आगे निकल ने का सुनहरा मौका है। इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन

1141- विराट कोहली

1016- महेला जयवर्धने

965- क्रिस गेल

963- रोहित शर्मा

क्रिस ने लगाए सर्वाधिक सिक्स

इसके अलावा रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं। रोहित शर्मा दूसरे स्थान और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर तीसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें- 'मैं अगर कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा', Rinku Singh को लेकर Harbhajan Singh ने ऐसा क्यों कहा, जानें क्या है मामला

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के

खिलाड़ी छक्के

क्रिस गेल 63

रोहित शर्मा 35

जोस बटलर 33

रोहित ने खेलें हैं सबसे ज्यादा मैच

गौरतलब हो कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी है। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने अब तक विश्व कप में 39 मैच खेलेंगे। वहीं, शाकिब अल हसन ने 36 मुकाबले खेले हैं। दोनों इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टी20 विश्व कप 2007 में भी खेलने का मौका मिला था।

यह भी पढे़ं- 29 इंटरनेशनल मैच, आखिर क्‍यों इस क्रिकेटर ने ऑस्‍ट्रेलिया जैसी चैंपियन टीम से किनारा करने का लिया फैसला, टी20 वर्ल्‍ड कप है प्रमुख वजह