AUS vs IND: रोहित शर्मा खत्म नहीं कर पाए 'वनवास', फिर भी लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी; 1-2 नहीं बनाए इतने कीर्तिमान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 51वें मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक से चूक गए। हिटमैन ने 224.39 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया। इसके साथ ही रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 51वें मुकाबले में सोमवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहर देखने को मिला। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ विध्वंसक पारी खेली। हिटमैन ने 224.39 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 92 रन बनााए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया। रोहित शर्मा भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
टी20 इंटरनेशनल में 4165 रन
रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक खेले 157 मैच की 149 पारियों में 32.03 की औसत और 140.75 की स्ट्राइक रेट से 4165 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 31 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। रोहित ने विराट कोहली और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है।टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा: 4165 रनबाबर आजम: 4145 रन
विराट कोहली: 4103 रन