OMA vs NAM: Ruben Trumplemann ने T20 WC में मचाई तबाही, ओमान के खिलाफ पहली दो गेंदों में दो विकेट लेकर रचा इतिहास
नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रंपलमैन ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच में ओमान के खिलाफ शुरुआती दो गेंदों में दो विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। ट्रंपलमैन टी20 इंटरनेशनल मैच में शुरुआती दो गेंदों में दो विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। ट्रंपलमैन ने ओमान के ओपनर कश्यप प्रजापति और कप्तान आकिब इलियास को अपना शिकार बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। किसी गेंदबाज के लिए इससे बढ़िया शुरुआत क्या होगी कि पहले मैच में पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर दो विकेट मिल जाएं। ऐसा ही कुछ कमाल नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रंपलमैन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच में ओमान के खिलाफ करके दिखाया है।
जी हां, रुबेन ट्रंपलमैन ने सोमवार को पारी की शुरुआती दो गेंदों में दो विकेट लेकर इतिहास रच दिया। ट्रंपलमैन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच की पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ओमान के ओपनर कश्यप प्रजापति और कप्तान आकिब इलियास को अपना शिकार बनाया। दोनों को ट्रंपलमैन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
ये भी कर चुके हैं कमाल
वैसे, रुबेन ट्रंपलमैन दुनिया के सातवें गेंदबाज हैं, जिन्होंने शुरुआती दो गेंदों में दो विकेट झटके हैं। मगर बड़ी बात यह है कि अन्य पांच गेंदबाजों ने दूसरी पारी में पहली दो गेंदों में दो विकेट लेने का कमाल किया है। वहीं, रुबेन ट्रंपलमैन ने मैच की पहली दो गेंदों में दो विकेट लेने का कारनामा किया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने पहली दो गेंदों में दो विकेट लेने का कमाल किया था। उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था।यह भी पढ़ें: ओमान और नामीबिया के खिलाफ मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ें यहांइसके बाद आयरलैंड के मैक्स सोरेनसेन ने कनाडा के खिलाफ पहली दो गेंदों में दो विकेट झटके थे। फिर 2022 में नीदरलैंड्स के फ्रेड क्लासेन (बनाम युगांडा), इंग्लैंड के क्रिस वोक्स (बनाम ऑस्ट्रेलिया) और बांग्लादेश के तास्किन अहमद (बनाम नीदरलैंड्स) ने यह कमाल किया। 2024 में कुवैत के शाहरुख कुद्दुस ने यूएई के खिलाफ शुरुआती दो गेंदों में दो विकेट झटके।
T20I मैच में शुरुआती दो गेंदों में दो विकेट लेने वाले गेंदबाज
- नुवान कुलसेकरा, श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, 2012
- मैक्स सोरेनसेन, आयरलैंड बनाम कनाडा, 2013
- फ्रेड क्लासेन, नीदरलैंड्स बनाम युगांडा, 2022
- क्रिस वोक्स, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022
- तास्किन अहमद, बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, 2022
- शाहरुख कुद्दुस, कुवैत बनाम यूएई, 2024
- रुबेन ट्रंपलमैन, नामीबिया बनाम ओमान, 2024
टी20 वर्ल्ड कप में रुबेन का कमाल
रुबेन ट्रंपलमैन का जलवा पहले भी दुनिया देख चुकी है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अकेले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पहली दो गेंदों में दो विकेट झटके। इसके अलावा शुरुआती चार गेंदों में तीन विकेट भी वो ले चुके हैं। ट्रंपलमैन ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ पहली चार गेंदों में तीन विकेट झटके थे।