IND vs AUS: रुतुराज गायकवाड़ ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, भारत के दिग्गज बल्लेबाज का तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय टीम के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने शुक्रवार को रायपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम की। रुतुराज गायकवाड़ ने एक पारी के अंतर से दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय टीम ने रायपुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से मात दी और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sat, 02 Dec 2023 10:44 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने शुक्रवार को रायपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। गायकवाड़ ने चौथे टी20 में 28 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए।
रुतुराज गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गायकवाड़ से पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज था। गायकवाड़ ने 116 पारियों में 4000 रन पूरे किए जबकि राहुल ने 117 पारियों में यह आंकड़ा पूरा किया था।
यूनिवर्स बॉस के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने केवल 107 पारियों में 4000 रन का आंकड़ा पार किया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज शॉन मार्श (113), पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (115) और न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे (116) का गेल के बाद नाम आता है।यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक बनी रायपुर में मिली जीत, चौथे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर Team India ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; PAK को छोड़ा पीछे
भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
बता दें कि भारतीय टीम ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन बना सकी।भारत ने इस जीत के साथ ही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीते थे, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचकारी तीसरा टी20 जीतकर सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा, जो महज औपचारिक भर रह गया है।