Move to Jagran APP

SA vs AUS: David Warner ने छोटी सी पारी में कर दिया बड़ा कमाल, दुनिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाजों के क्‍लब में मारी धांसू एंट्री

ऑस्‍ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में 29 रन की छोटी पारी खेली लेकिन उन्‍होंने इस दौरान एक बड़ा कमाल कर दिया। डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्‍ड कप में 1500 रन पूरे किए। वॉर्नर वनडे वर्ल्‍ड कप में 1500 या ज्‍यादा रन बनाने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के दूसरे बल्‍लेबाज बने। वॉर्नर से पहले केवल 5 बल्‍लेबाज इस आंकड़ें को पार कर पाए हैं।

By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 16 Nov 2023 09:39 PM (IST)
Hero Image
डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्‍ड कप में 1500 रन पूरे किए
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वॉर्नर वनडे वर्ल्‍ड कप में 1500 रन पूरे करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के दूसरे बल्‍लेबाज बने। वॉर्नर से पहले दिग्‍गज कप्‍तान रिकी पोंटिंग इस आंकड़े को पार कर पाए थे।

वैसे, डेविड वॉर्नर वनडे वर्ल्‍ड कप में 1500 या ज्‍यादा रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्‍लेबाज बने। वॉर्नर अब सचिन तेंदुलकर (2278 रन), रिकी पोंटिंग (1743 रन), विराट कोहली (1741 रन), कुमार संगकारा (1532 रन) और रोहित शर्मा (1528 रन) के क्‍लब में जुड़े।

सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर वॉर्नर

वॉर्नर ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2015 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने वनडे वर्ल्‍ड कप में छह शतक और पांच अर्धशतक जमाए हैं। वनडे वर्ल्‍ड कप इतिहास में डेविड वॉर्नर से ज्‍यादा शतक केवल रोहित शर्मा ने जमाए हैं। वॉर्नर 6 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: David Miller का किलर अंदाज! ईडन गार्डन्स में अकेले लड़ा अफ्रीकी बल्लेबाज; शतक ठोककर कर डाली धोनी की बराबरी

ऐसा रहा वनडे वर्ल्‍ड कप करियर

डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्‍ड कप में केवल 28 पारियों में 1500 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। उनकी औसत 60 के करीब की रही। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी के साथ ही वॉर्नर ने वनडे वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन में 500 से ज्‍यादा रन बनाए। वॉर्नर वनडे वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन में 500 या ज्‍यादा रन बनाने वाले पहले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बने।

मौजूदा वर्ल्‍ड कप में 500 या ज्‍यादा रन बनाने वाले वॉर्नर सातवें बल्‍लेबाज बने। इससे पहले विराट कोहली, क्विंटन डी कॉक, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 24 साल बाद वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुआ गजब का संयोग, ईडन गार्डन्स में क्या अब ‘चोकर्स’ करेंगे चमत्कार?