Move to Jagran APP

सिर्फ एक T20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सचिन IPL में हैं सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले इंडियन बल्लेबाज

Sachin Tendulkar is fastest Indian batsman who completed his 1000 runs in IPL सचिन तेंदुलकर ने इस लीग के छह सीजन में शिरकत की थी।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 12 Apr 2020 01:41 AM (IST)
Hero Image
सिर्फ एक T20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सचिन IPL में हैं सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले इंडियन बल्लेबाज
नई दिल्ली, जेएनएन। सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड में सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला था। बेशक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सचिन ने एकमात्र टी20 मैच खेला, लेकिन उन्होंने अपनी ये कसर आइपीएल में पूरी कर ली। उन्होंने इस लीग के छह सीजन में शिरकत की और मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान भी है। सचिन ने छह सीजन के दौरान 78 मैच खेले और वो सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले इस लीग के पहले खिलाड़ी थे। 

सचिन ने IPL में 31 पारियों में पूरे किए थे 1000 रन

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल लेवल पर टी20 मैच खेलने में उतनी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लेकिन आइपीएल में ऐसा नहीं था। उन्होंने इस लीग में अपने तेवर दिखाए और सिर्फ 31 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए थे। आइपीएल में सचिन तेंदुलकर सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनका ये रिकॉर्ड अब तक कायम है। हालांकि इस मामले में सुरेश रैना दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी 33 पारियों में आइपीएल में 1000 रन पूरे किए थे तो वहीं रिषभ पंत ने ये कमाल सिर्फ 35 पारियों में किया था और तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धौनी ने ये उपलब्धि 37 पारियों में हासिल की थी।

आइपीएल में सबसे तेज 1000 पर पूरे करने वाले टॉप 8 भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलर - 31 पारी

सुरेश रैना - 33 पारी

रिषभ पंत - 35 पारी

गौतम गंभीर - 36 पारी

रोहित शर्मा - 37 पारी

महेंद्र सिंह धौनी - 37 पारी

सौरव गांगुली - 38 पारी

केएल राहुल- 39 पारी

सचिन का आइपीएल करियर

सचिन तेंदुलकर ने साल 2008 से लेकर 2013 तक आइपीएल में खेला। इस दौरान उन्होंने 78 मैचों में कुल 1948 रन बनाए। उन्होंने इस लीग में एक नाबाद शतकीय पारी खेली थी और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन था। इस लीग में उन्होंने कुल 295 चौके व 29 छक्के लगाए थे। उऩका स्ट्राइक रेट 119.81 का था।