छोटे देश के खिलाड़ी का बड़ा कमाल, T20I क्रिकेट में तोड़ डाला सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड; इनके बारे में जानें पांच रोचक बातें
एस्टोनिया के बैटर साहिल चौहान ने 27 गेंदों में साइप्रेस के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा। साहिल चौहान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस दौरान उन्होंने क्रिस गेल को पछाड़ दिया जिन्होंने 30 गेंदों पर आईपीएल 2013 में सेंचुरी जड़ी थी। ऐसे में जानते हैं साहिल चौहान के बारे में पांच रोचक बातें।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है। इस मेगा इवेंट के बीच एक छोटे देश के खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोर ली हैं। ये खिलाड़ी और कोई नहीं, एस्टोनिया प्लेयर साहिर चौहान (Sahil Chauhan) रहे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, जो कि क्रिस गेल ने बनाया था, उसे ध्वस्त किया।
साहिल चौहान ने ये कारनामा एस्टोनिया बनाम साइप्रस के मैच में बनाया। साहिल ने 27 गेंद में शतक जड़कर क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिया। 17 जून को एस्टोनिया बनाम साइप्रस के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में एस्टोनिया को 6 विकेट से जीत मिली। ऐसे में फैंस साहिल चौहान को और करीब से जानने के लिए बेताब हो गए हैं। आइए बताते हैं साहिल चौहान से जुड़ी पांच रोचक बातें।
कौन हैं साहिल चौहान, जानें उनके बारे में पांच रोचक बातें
1. Sahil Chauhan ने खेले सिर्फ 4 T20I मैच
हैरान कर देने वाली बात यह है कि साहिल चौहान को टी20 इंटरनेशनल का ज्यादा अनुभव नहीं हैं। उन्होंने साल 2023 में Gibraltar के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। साहिल ने उसी दिन दो मैच खेले थे और उनके बल्ले से 18 रन निकले थे। साइप्रस के खिलाफ खेलने से पहले साहिल चौहान के पास सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव था, जिसमें उन्होंने 18 की औसत से 18 रन बनाए थे।यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में मैच फिक्सिंग? रहस्यमयी अंदाज में खिलाड़ी से किया गया संपर्क, जानें पूरा मामला
2. क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले डक का शिकार बने Sahil Chauhan
एस्टोनिया बनाम साइप्रस के बीच 17 जून को दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसके पहले मैच में साहिल चौहान डक पर आउट हुए। वहीं, पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद दूसरे मैच में साहिल चौहान ने दूसरे गेम में क्राप्रेस गेंदबाजों पर अटैक किया और छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया।