Move to Jagran APP

MI vs RCB: जानें कौन है 27 साल की Saika Ishaque, WPL में बनी पर्पल कैप जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी

महिला प्रीमियर लीग 2023 के चौथे मैच में मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंदबाज सायका इशाक (Saika Ishaque) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से आरसीबी बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। वह WPL की पहली पर्पल कैप वाली महिला खिलाड़ी बन गई।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 06 Mar 2023 09:55 PM (IST)
Hero Image
saika Ishaque becomes WPL Purple Cap Holder 2023
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Saika Ishaque Purple Cap Holder WPL। महिला प्रीमियर लीग 2023 के चौथे मैच में मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंदबाज सायका इशाक (Saika Ishaque) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से आरसीबी (MI vs RCB) बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इस मैच में सायका ने 2 विकेट चटकाए।

वहीं, इससे पहले गुजरात के खिलाफ पहले मैच में भी सायका ने कमाल का प्रदर्शन किया और कुल 4 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद सायका WPL में पहली पर्पल कैप हासिल करने वाली महिला खिलाड़ी बन गई है।

Saika Ishaque बनी WPL में पर्पल कैप हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी

दरअसल, महिला प्रीमियर लीग 2023 के चौथे मैच में मुंबई इंडियंस टीम की स्पिन गेंदबाज सायका इशाक ने आरसीबी टीम के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर WPL की पहली पर्पल कैप अपने नाम की। सायका ने 4 ओवर में कुल 26 रन लुटाकर दो विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.50 का रहा। पर्पल कैप हासिल करने के बाद सायका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इस दौरान कहा कि ''बॉलर हूं मैं विकेट लेने आई हूं''

इसके अलावा हीली मैथ्यूज ने मैच में 3 विकेट लिए। बता दें कि सायका ने इस मैच से पहले गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने उस मैच में सिर्फ 3.1 ओवर गेंदबाजी की और 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

MI vs RCB: जानें कौन है Saika Ishaque?

बता दें कि सायका ने बंगाल के लिए अंडर-19 और अंडर-23 स्टेट टीम के लिए खेल चुकी है। वह अपने शानदार परफॉर्मेंस के चलते बंगाल स्टेट टीम का हिस्सा रही हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है।

लेकिन महज 27 साल की उम्र में जिस तरह से वह WPL के शुरुआती दो मैचों में प्रदर्शन करती दिखीं है। अब ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि अगर सायका पूरे टूर्नामेंट में ऐसा ही कमाल का परफॉर्म करती दिखेंगी, तो वह दिन दूर नहीं जब उन्हें टीम इंडिया में एंट्री करने का मौका मिलेगा।