Move to Jagran APP

'केएल राहुल वर्ल्‍ड कप प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा नहीं होंगे', पूर्व भारतीय कोच ने बताया प्रमुख कारण

भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी अपनी जगह बनाने को बेकरा हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय कोच का मानना है कि केएल राहुल को टीम में जगह सुरक्षित करने के लिए लड़ाई करनी पड़ेगी। केएल राहुल पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 02 Jan 2023 04:14 PM (IST)
Hero Image
भारतीय बल्‍लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ समय से फॉर्म के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल ने ग्रोइन चोट से उबरने के बाद बेशक कुछ अर्धशतक जमाए, लेकिन महत्‍वपूर्ण मुकाबलों में उनका बल्‍ला नहीं चला। राहुल को लंबे समय से वनडे क्रिकेट में नंबर-4 का दावेदार माना जा रहा था। मगर बांग्‍लादेश (Bangladesh cricket team) के खिलाफ उन्‍होंने पहले वनडे में अर्धशतक जमाया और इसके बाद फिर उनका बल्‍ला खामोश रहा। इसके बाद से राहुल की प्‍लेइंग 11 में जगह को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

एक बार सूर्यकुमार यादव वापस आए, तो देखना होगा कि राहुल की प्‍लेइंग 11 में जगह बनती है या नहीं। रवींद्र जडेजा की वापसी से भी राहुल की जगह को खतरा पहुंच सकता है। भारत के पास ओपनिंग पर पहले से ही कई विकल्‍प मौजूद हैं और इसके बाद से वर्ल्‍ड कप की प्‍लेइंग 11 में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाजी कोच संजय बांगड़ का भी कुछ ऐसा ही मानना है।

बांगड़ का मानना है कि ईशान किशन ने बांग्‍लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर राहुल के ओपनिंग के अवसर को पूरी तरह खत्‍म कर दिया है। ईशान किशन के अलावा शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल भी ओपनिंग करने के दावेदार बने हुए हैं। इतने विकल्‍प होने के कारण बांगड़ का मानना है कि जब वर्ल्‍ड कप करीब आएगा तो राहुल की प्‍लेइंग 11 में जगह मुश्किल हो जाएगी।

बांगड़ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'ईशान किशन ने टॉप ऑर्डर में जिस तरह की सफलता हासिल की है, उसे देखकर लगता है कि राहुल को प्‍लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए लड़ाई करनी पड़ेगी। इसलिए मेरा मानना है कि केएल राहुल इस समय 50 ओवर क्रिकेट में शायद प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा नहीं बने।' 2022 में भारतीय टीम ने सात कप्‍तान देखे, जिसमें राहुल का नाम शामिल है।

संजय बांगड़ का मानना है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या निश्चित ही टी20 इंटरनेशनल टीम की कमान संभालेंगे। राहुल को यहां भी नुकसान पहुंचा है, जिससे टीम में उनकी जगह और भी मुश्किल हो जाती है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं और यही वजह है कि बांगड़ को लगता है कि हार्दिक पांड्या वनडे और टी20 कप्‍तानी में रोहित शर्मा के उत्‍तराधिकारी बनेंगे।

पूर्व भारतीय बल्‍लेबाजी कोच ने कहा, 'हार्दिक पांड्या का बतौर कप्‍तान करियर ग्राफ अच्‍छा रहा है। उन्‍होंने आईपीएल में जिस तरह टीम की कप्‍तानी की, वो शानदार थी। इसका मतलब है कि अगर स्थिति उत्‍पन्‍न होती है कि रोहित शर्मा का मजबूत उत्‍तराधिकारी कौन होगा तो उसमें हार्दिक पांड्या सबसे मजबूत दावेदार माने जाएंगे।' 

यह भी पढ़ें: एक बार फिर वर्ल्ड कप में टॉप टीम के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए केएल राहुल

यह भी पढ़ें: बाबर आजम के इस बड़े रिकार्ड को तोड़कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया उस पर कब्जा