PAK vs BAN: Saud Shakeel ने की 65 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, बाबर-रिजवान कोई नहीं कर सका ऐसा
बांग्लादेश और पाकिस्तान (PAK vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें पहले टेस्ट के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले दिन स्टंप तक 158/4 स्कोर किया। पाकिस्तान टीम की शुरुआत खास नहीं रही। 16 रन के स्कोर पर टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सऊद शकील ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सऊद शकील ने पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। सऊद ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा अपनी 20वीं टेस्ट पारी में हासिल किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के बैटर सईद अहमद के 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। सऊद ने यह खास उपलब्धि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ही हासिल की।
Saud Shakeel ने 1000 टेस्ट रन के साथ सईद अहमद के रिकॉर्ड की बराबरी की
दरअसल, सऊद शकील जब बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 33 रन की दरकार थी, जो कि उन्होंने आसानी से पूरा कर लिया। सऊद शकीन पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बैटर बन गए हैं।
उनसे पहले सईद अहमद ने साल 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 20वीं टेस्ट पारी में 1000 रन का आंकड़ा छुआ था। वहीं, इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवरटन वीकस के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे उन्होंने 12 पारी में हासिल किया। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज विनोद कांबली हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड 14 पारियों में बनाया था।
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN 1st Test: खराब शुरुआत के बाद संभली पाकिस्तान टीम, पहले दिन 2 बल्लेबाजों ने जड़ी फिफ्टी
विनोद कांबली ने भारतीय टीम के लिए कुल 17 टेस्ट मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 21 पारियों में 54.2 की औसत से 1084 रन बनाए। उनके नाम 4 शतक, 2 दोहरा शतक, और 3 अर्धशतक भी हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले पाकिस्तानी बैटर
सऊद शकील - 20 इनिंग्ससईद अहमद - 20 इनिंग्ससादिक मोहम्मद - 22 इनिंग्सजावेद मियांदाद - 23 इनिंग्सतौफीक उमर - 24 इनिंग्सअब्दुल्लाह शफीक - 24 इनिंग्सअब्द अली - 24 इनिंग्स1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs completed ✅@saudshak is the joint-fastest Pakistan batter to this landmark 👏#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/mlszoRn2Le
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 21, 2024