2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन शिखर धवन के नाम पर ओवरआल यह बल्लेबाज है नंबर वन
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भारत के लिए इस साल अब तक खेले 16 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 40.50 की औसत से 567 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 08:48 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम शिखर धवन की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होगी। इस सीरीज में बतौर कप्तान व बल्लेबाज शिखर धवन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। धवन के पास न्यूजीलैंड की धरती पर एक कप्तान के तौर पर साथ ही एक बल्लेबाज के रूप में भी खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। साल 2022 में अब तक धवन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन भी बनाए हैं।
धवन के नाम 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रनटीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भारत के लिए इस साल अब तक खेले 16 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 40.50 की औसत से 567 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 97 रन रहा है। वहीं ओवरआल अगर बात की जाए तो वनडे में (आइसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में) सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज साई होप हैं जिन्होंने इस साल अब तक 21 मैचों में 3 शतक की मदद से 709 रन बनाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही शामराह ब्रुक्स हैं जिन्होंने 21 मैचों में 694 रन बनाए हैं।
वनडे में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हैं जिन्होंने 9 मैचों में 3 शतक की मदद से 679 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे को आलराउंडर सिकंदर रजा हैं जिन्होंने 15 मैचों में तीन शतक की मदद से 645 रन बनाने में सफलता हासिल की है। ओवरआल लिस्ट में शिखर धवन पांचवें नंबर पर हैं जिन्होंने 16 मैचों में 567 रन बनाए हैं।
2022 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज: (पूर्ण सदस्य)
709 रन - शाई होप694 रन - शमराह ब्रुक्स679 रन - बाबर आजम645 रन - सिकंदर रजा567 रन - शिखर धवन