Asia Cup 2023: Shubman Gill ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम और इन दिग्गज बल्लेबाजों की चमक पड़ी फीकी
भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने सोमवार को नेपाल के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। शुभमन गिल के सामने बाबर आजम और हाशिम अमला जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की चमक फीकी पड़ गई। गिल ने नेपाल के खिलाफ 62 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए। जानिए शुभमन गिल ने अपने नाम कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड किया।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 06 Sep 2023 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। गिल ने नेपाल के खिलाफ 62 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए।
इस दौरान शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर के 1500 रन पूरे किए। शुभमन गिल वनडे प्रारूप में सबसे तेज 1500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। भारतीय बल्लेबाज ने केवल 29 पारियों में 1500 वनडे रन पूरे किए। गिल ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 30 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था।
सबसे तेज 1500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1500 रन पूरे करने के मामले में रेयान टेन डॉशचाट (नीदरलैंड्स), जॉर्ज बैली (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान) और रासी वान डर डुसैन (दक्षिण अफ्रीका) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं।इन सभी बल्लेबाजों ने 32 पारियों में 1500 रन का आंकड़ा पार किया। हालांकि, शुभमन गिल के सामने इन सभी दिग्गज बल्लेबाजों की चमक फीकी पड़ गई है।
यह भी पढ़ें: बाबर या विराट, कौन हैं असली किंग? IND vs PAK के पिछले 5 मैचों में किस टीम का रहा जलवा, जानिए यहां
तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा
शुभमन गिल ने इस दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा। गिल ने भारत के लिए ओपनर के रूप में 25 वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। गिल ने 1335 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर (1151) का रिकॉर्ड तोड़ा। कप्तान रोहित शर्मा 1100 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।
25 पारियों में बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 1335 - शुभमन गिल
- 1151 - सचिन तेंदुलकर
- 1100 - रोहित शर्मा
- 1069 - नवजोत सिंह सिद्धू
- 1060 - शिखर धवन
- 978 - वीरेंद्र सहवाग