Move to Jagran APP

Smriti Mandhana ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बनी ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी

भारत की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने थाइलैंड के खिलाफ मैच में अपने करियर का 100वां मैच खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह अब दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं जिसने 100 T20I मैच खेले हैं।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 04:30 PM (IST)
Hero Image
स्मृति मंधाना, बल्लेबाज भारती महिला क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। थाइलैंड के खिलाफ वुमेन एशिया कप में उतरने के साथ ही स्मृति मंधाना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। यह उनके करियर का 100वां T20I मैच था और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इस मैच में वह टीम की कप्तान भी थी। 

उनके अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जो 100 से ज्यादा T20I मैच खेल चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर ने अपने देश के लिए 135 T20I मैच खेले हैं। उन्होंने 27.28 की औसत से 2,647 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने एक सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी लगाई है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 32 विकेट झटके हैं।

दूसरी तरफ स्मृति मंधाना की बात करें तो उन्होंने 100 मैचों में 26.96 की औसत से 2,373 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में 17 हाफ सेंचुरी लगाई है जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है।

T20I क्रिकेट में वर्ल्ड की सर्वाधिक मैच खेलने वाली खिलाड़ी न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स हैं जिन्होंने 136 मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर भारत की हरमनप्रीत कौर हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की खिलाड़ी डेनियल वेट(135 मैच), जबकि चौथे नंबर पर एलिसा हैली (132 मैच) जबकि 5वें नंबर पर वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन हैं। उन्होंने 127 T20I मैच खेले हैं।

She is the stand-in captain for today’s match against Thailand, and has been in fine form in the past few matches! 💪#INDvTHAI #WomensAsiaCup2022 #AsianCricketCouncil #ACC pic.twitter.com/NOhkaBgod9— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 10, 2022

मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों के सामने थाईलैंड के बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम केवल 37 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सर्वाधिक सफल गेंदबाज स्नेह राणा रही जिन्होंने 3 विकेट लिए, उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। भारत ने इस 38 रनों के लक्ष्य को 1 विकेट खोकर 6 ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। भारत की तरफ से सब्भिनेनी मेघना ने नाबाद 20 और पूजा वस्त्राकर ने 12 रनों की पारी खेली। 

सर्वाधिक T20I मैच खेलने वाली खिलाड़ी

सुजी बेट्स -136 मैच

हरमनप्रीत कौर-135 मैच

डेनियल वेट- 135 मैच

एलिसा हैली-132 मैच

डिएंड्रा डॉटिन- 127 मैच