Move to Jagran APP

Arunachal Pradesh vs Goa: दो खिलाड़ियों ने एक साथ ठोका तिहरा शतक, रिकॉर्ड बुक हुई तितर-बितर

रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में अरुणाचल प्रदेश का सामना गोवा से होगा रहा है। अरुणाचल प्रदशे ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। हालांकि टीम 84 रन पर सिमट गई। जवाब में गोवा ने पहली पारी 727/2 के स्‍कोर पर घोषित कर दी। गोवा की ओर से स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने तिहरे शतक लगाए। दोनों ही कश्यप बाकले 269 गेंदों पर 300 रन बनाकर नाबाद रहे।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 14 Nov 2024 02:51 PM (IST)
Hero Image
स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने लगाया तिहरा शतक। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में अरुणाचल प्रदेश का सामना गोवा से हो रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। अरुणाचल प्रदशे ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। हालांकि, टीम 84 रन पर सिमट गई। जवाब में गोवा ने पहली पारी 727/2 के स्‍कोर पर घोषित कर दी।

2 प्‍लेयर्स ने ठोके तिहरे शतक

गोवा की ओर से स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने तिहरे शतक लगाए। दोनों ही कश्यप बाकले 269 गेंदों पर 300 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 39 चौके और 2 छक्‍के ठोके। स्नेहल कौथंकर ने 215 गेंदों का सामना किया और नाबाद 314 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 45 चौके और 4 छक्‍के निकले। दोनों की इस पारी से एक साथ कई रिकॉर्ड बने।

लग गई रिकॉर्ड की झड़ी

  • स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने तीसरे विकेट के लिए 449 गेंदों पर नाबाद 606 रन जोड़े।
  • यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी है।
  • ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक ही प्रथम श्रेणी पारी में 2 तिहरे शतक लगे हों।
  • इससे पहले 1989 में तमिलनाडु और गोवा के बीच हुए मैच में भी एक ही पारी में 2 तिहरे शतक लगे थे।
  • वूरकेरी रमन रमन और कृपाल सिंह ने यह कारनामा किया था।

एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया 

स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले अब प्रथम श्रेणी में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे और तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले तन्मय अग्रवाल ने 147 गेंदों पर ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी। खास बात यह है कि इन तीनों ही बल्‍लेबाजों ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही इसी साल यह कारनामा किया है।

किसी भारतीय का प्रथम श्रेणी में सबसे तेज तिहरा शतक

  • 147 गेंदे- तन्मय अग्रवाल
  • 206 गेंदे - स्नेहल कौथंकर
  • 269 ​​गेंदे - कश्यप बाकले

अरुणाचल प्रदेश हार की ओर

गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर ने 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहित रेडकर के खाते में 3 और कीथ पिंटो ने 2 विकेट अपने नाम किए। अरुणाचल प्रदेश की ओर से याब निया और जय भावसार के खाते में 1-1 विकेट आया। जवाब में दूसरी पारी में भी अरुणाचल प्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 4th T20I Live Streaming: सोनी लिव या हॉटस्‍टार नहीं, ऐसे फ्री में देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका का आखिरी टी20