Move to Jagran APP

WTC Final: Steve Smith के शतक से तितर-बितर हुई टेस्‍ट क्रिकेट की रिकॉर्ड्स बुक, Virat Kohli को पछाड़ा

WTC Final 2023 Steven Smith Record Breaking Inning ऑस्‍ट्रेलिया के धाकड़ बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने गुरुवार को डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन अपने टेस्‍ट करियर का 31वां शतक जमाया। शतक जमाते ही स्‍टीव स्मिथ ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 08 Jun 2023 04:13 PM (IST)
Hero Image
Steven Smith WTC 2023l: स्‍टीव स्मिथ ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। ऑस्‍ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने गुरुवार को भारत के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन अपने टेस्‍ट करियर का 31वां शतक जमाया। स्मिथ ने सिराज द्वारा किए पारी के 86वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना सैकड़ा पूरा किया। इसी के साथ स्‍टीव स्मिथ ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

बता दें कि स्मिथ ने 229 गेंदों में 16 चौके की मदद से अपना 31वां टेस्‍ट शतक जमाया। भारत के खिलाफ स्मिथ ने अपना 9वां टेस्‍ट शतक जड़ा। वैसे, भारत के खिलाफ स्मिथ ने अपना 14वां अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाया। चलिए आपको बताते हैं कि स्मिथ ने अपना शतक पूरा करते ही क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड्स बनाए।

  • स्‍टीव स्मिथ दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में एक ही टीम के खिलाफ शतक जमाए हैं। स्मिथ ने 2015 वर्ल्‍ड कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 105 रन बनाए थे। अब स्मिथ ने डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में भारत के खिलाफ ही शतक जमाया।
  • स्‍टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड एक ही टीम की ऐसी पहली जोड़ी बनी, जिसने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में शतक जमाए हो। ट्रेविस हेड और स्‍टीव स्मिथ दोनों ने भारत के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में शतक ठोके।
  • स्‍टीव स्मिथ एक्टिव (सक्रिय) खिलाड़‍ियों में घर के बाहर सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जमाने वाले शीर्ष बल्‍लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने घर के बाहर 15वां टेस्‍ट शतक जमाया। उन्‍होंने भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 14 शतक जमाए हैं।

घर के बाहर सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जमाने वाले एक्टिव बल्‍लेबाज

  • 15* - स्‍टीव स्मिथ (ऑस्‍ट्रेलिया)
  • 14 - विराट कोहली (भारत)
  • 12 - केन विलियमसन (न्‍यूजीलैंड)
  • 12 - जो रूट (इंग्‍लैंड)󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
  • 9 - चेतेश्‍वर पुजारा (भारत)
  • 8 - अजिंक्‍य रहाणे (भारत)
स्‍टीव स्मिथ भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जमाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 9वां टेस्‍ट शतक जमाया।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 11 - सचिन तेंदुलकर
  • 9* - स्‍टीव स्मिथ
  • 8 - सुनील गावस्‍कर
  • 8 - विराट कोहली
  • 8 - रिकी पोंटिंग
स्‍टीव स्मिथ आईसीसी नॉकआउट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने आईसीसी नॉकआउट मैच में दूसरा शतक जमाया।

आईसीसी नॉकआउट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 3 - सौरव गांगुली
  • 3 - रिकी पोंटिंग
  • 3 - सईद अनवर
  • 2 - स्‍टीव स्मिथ
  • 2 - महेला जयवर्धने
  • 2 - रोहित शर्मा
  • 2 - शेन वॉटसन
स्‍टीव स्मिथ इंग्‍लैंड में मेहमान खिलाड़‍ियों में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में डॉन ब्रेडमैन के बाद दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने बतौर मेहमान खिलाड़ी इंग्‍लैंड में अपना सातवां शतक जमाया।

इंग्‍लैंड में मेहमान बल्‍लेबाजों द्वारा सर्वाधिक टेस्‍ट शतक

  • 11 - सर डोनाल्‍ड ब्रेडमैन
  • 7* - स्‍टीव स्मिथ
  • 7 - स्‍टीव वॉ
  • 6 - राहुल द्रविड़
  • 6 - गॉर्डन ग्रीनीज
इंग्‍लैंड में एक मैदान पर सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले मेहमान बल्‍लेबाज के मामले में स्‍टीव स्मिथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। इंग्‍लैंड के एक मैदान में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले मेहमान बल्‍लेबाज होने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने हेडिंग्‍ले में चार टेस्‍ट शतक जमाए हैं।

इंग्‍लैंड के मैदान में मेहमान खिलाड़‍ियों द्वारा सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 4 - डॉन ब्रेडमैन, हेडिंग्‍ले
  • 3 - डॉन ब्रेडमैन, ट्रेंट ब्रिज
  • 3 - गॉर्डन ग्रीनीज, ओल्‍ड ट्रेफर्ड
  • 3 - ब्रूस मिचेल, द ओवल
  • 3 - स्‍टीव स्मिथ, द ओवल
  • 3 - दिलीप वेंगसरकर, लॉर्ड्स
  • स्‍टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 65वीं पारी में 14वां शतक जमाया और उन्‍होंने इस मामले में पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 111 पारियों में 14 शतक जमाए थे।