Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 30 रन की पारी खेलकर तोड़ा महेंद्र सिंह धौनी का यह रिकार्ड
T20 World Cup 2022 भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के विरुद्ध 30 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने एम एस धौनी का मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में बनाया गया एक कमाल का रिकार्ड तोड़ डाला।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 07:42 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच में जीत दर्ज की जहां ऐसा करना थोड़ा मुश्किल लग रहा था। दूसरी पारी में बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान जैसे ही 7 ओवर खत्म हुए बारिश आ गई और ये बारिश शाकिब अल हसन की टीम के लिए मुसीबत बन कर बरसी। वहीं भारत के लिए ये बारिश खुशियों का फुहार लेकर आई और टीम इंडिया को इस मैच में 5 रन से जीत मिली। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 64 रन की पारी खेली तो वहीं केएल राहुल ने 50 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी टीम के लिए 16 गेंदों पर 30 रन की तेज पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा एम एस धौनी का रिकार्ड
बांग्लादेश के खिलाफ 30 रन की पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत के लिए नंबर चार या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में पिछले चार मैचों में 164 रन बनाए हैं और उन्होंने धौनी को पीछे छोड़ दिया।
भारत की तरफ से किसी टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में चौथे नंबर पर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड एम एस धौनी के नाम पर दर्ज था। धौनी ने ये रिकार्ड साल 2007 में बनाया था और उस सीजन में उन्होंने 154 रन बनाए थे। अब धौनी दूसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर पहुंच गए।
मेन्स T20WC के एक सीजन में भारत के लिए नंबर चार या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 4 बल्लेबाज-
164 रन - सूर्यकुमार यादव (2022)154 रन - एम एस धौनी (2007)153 रन - युवराज सिंह (2009)148 रन - युवराज सिंह (2007)सू्र्यकुमार यादव ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैचों की 4 पारियों में 54.66 की औसत और 180.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 164 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर अब तक का 68 रन रहा है।