अर्धशतक ऐसा की टेंशन में आया ऑस्ट्रेलियाई खेमा, ODI और T20 में रचा इतिहास, "हिटमैन" के क्लब में मिली एंट्री
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। ऐसा लग रहा था कि हम क्रिकेट मैच नहीं कोई वीडियो गेम देख रहे हैं। सूर्या ने भारत की पारी के 43वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज कैमरून ग्रीन को 4 गेंदों में लगातार 4 चौके लगाए। सूर्या ने वनडे और टी20 दोनों में लगातार 4 चौके जड़े हैं। वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 09:53 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Suryakumar Yadav 4 sixes to Cameron Green: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। ऐसा लग रहा था कि हम क्रिकेट मैच नहीं कोई वीडियो गेम देख रहे हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्या ने अपने बल्ले से तूफानी अर्धशतक जड़ा।
कैमरून ग्रीन को जड़े 4 छक्के-
सूर्या ने भारत की पारी के 43वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज कैमरून ग्रीन को 4 गेंदों में लगातार 4 चौके लगाए। सूर्या ने पहला छक्का डीप बैकवर्ड स्क्वायर की ओर लगाया। दूसरा छक्का उन्होंने लेग साइड के बाहर की ओर लगाया।
वनडे और टी20 में जड़े छक्के-
तीसरा छक्का सूर्या ने ऑफ साइड पर लगाया। चौथा छक्का सूर्या ने डीप मिड विकेट के ऊपर से जड़ दिया। ऐसे में उम्मीद थी कि आज सूर्या युवराज के छह छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।सूर्यकुमार अब टी20 और वनडे दोनों में लगातार 4 छक्के जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ें:- Suryakumar Yadav ने बल्ले से मचाया गदर, 37 गेंद में कूटे 72 रन, AUS के खिलाफ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
कप्तान रोहित कर चुके ये कारनामा-
इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने वनडे और टी20 दोनों में लगातार 4 चौके जड़े हैं। सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज 20 रन जड़े। सूर्या ने पहली 9 गेंदों में 4 रन बनाए और इसके बाद उन्होंने अगली 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा।